Sunday, April 20, 2025

 हाइवा ड्राइवर से रंगदारी मांगने वाले दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

Share

भागलपुर के नवगछिया पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश पर आरोप है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटंगा जहाज घाट पर बांध मरम्मती का काम कर रहे ड्राइवर से रंगदारी मांगा था, जब ड्राइवर ने रंगदारी देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. पुलिस ने मारपीट और फायरिंग करने के आरोपी कुख्यात अपराधी सोनू यादव उर्फ दिलखुश को गिरफ्तार कर लिया है.

भागलपुर में हाइवा ड्राइवर से रंगदारी मांगने वाला कुख्यात बदमाश सोनू यादव उर्फ दिलखुश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना की जानकारी नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी, उन्होंने कहा की पुलिस ने सोनू की निशानदेही पर दो देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, दो बिंडोलिया और एक काले रंग का बैग भी बरामद किया है. यह कार्रवाई नवगछिया SP के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की. गठित टीम में गोपालपुर थानाध्यक्ष, डीआईयू प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

गिरफ्तार आरोपी पर 10 से अधिक केस दर्ज

यह मामला 31 मार्च की रात का है, जब त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के ड्राइवर से रंगदारी वसूली के दौरान फायरिंग की गई थी. गिरफ्तारी के बाद सोनू यादव ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारा है. पुलिस ने घटना में शामिल नवीन यादव को भी गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ कई संगीन मामलों में केस दर्ज हैं. सोनू यादव के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के तहत 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, नवीन यादव के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश समेत कई केस चल रहे हैं.

पुलिस की विशेष टीम ने की गिरफ्तारी

नवगछिया SDPO ओम प्रकाश ने कहा कि 31 मार्च 2025 को रात्रि करीब 08:00 बजे करारी तिनटंगा जहाज घाट पर बांध मरम्मती के लिए मिट्टी भराव कर रहे त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के हाईवा पोकलेन ड्राईवर से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के आरोप में गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अंचल निरीक्षक नवगछिया, थानाध्यक्ष गोपालपुर एवं डीआईयू टीम को शामिल किया गया. गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी सूचना संकलन के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त सोनू यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त सोनू यादव अपने स्वीकारोक्ति बयान में अन्य साथियों के साथ मिलकर बांध मरम्मती का कार्य कर रहे त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ड्राईवर से रंगदारी वसूलने तथा मारपीट व फायरिंग करने की बात स्वीकार किया है. सोनू यादव और नवीन यादव के निशानदेही पर 02 देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार बदमाश

Read more

Local News