गोपालगंज : मुजहा गांव निवासी सिकंदर गोंड और धर्मेंद्र गोंड, दोनों भाई गांव के ही बिगू पटेल के घर बारात में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे टाइगर अंसारी, शम्भू अंसारी, रफीक अंसारी और शालीमार अंसारी ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मुजहा गांव में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो सगे भाइयों पर समुदाय विशेष के 4 लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद गांव में भारी तनाव फैल गया है और ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
हमले में सिकंदर की मौत
पुलिस के अनुसार, मुजहा गांव निवासी सिकंदर गोंड और धर्मेंद्र गोंड, दोनों भाई गांव के ही बिगू पटेल के घर बारात में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे कुछ स्थानीय युवकों ने उन पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. हमले में सिकंदर गोंड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र गोंड को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफर किया गया.
गांव के ही मुस्लिम समाज के लड़कों पर लगा आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि हमलावरों से पुराना विवाद चल रहा था और इसी रंजिश के चलते उन्हें सुनियोजित तरीके से घेर कर हमला किया गया. परिजनों ने गांव के टाइगर अंसारी, शम्भू अंसारी, रफीक अंसारी और शालीमार अंसारी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. शनिवार को जैसे ही सिकंदर का शव गांव पहुंचा, ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा और बड़ी संख्या में लोग आरोपियों के घरों की ओर कूच करने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया और किसी भी अप्रिय घटना को टाल दिया.
तीन आरोपी गिरफ्तार
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन ने जानकारी दी कि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है.