Saturday, February 22, 2025

विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा से छा गये हैं. फिल्म छावा 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार चुकी है.

Share

Chhaava Box Office Collection

 विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर दिन ब दिन हुंकार भर रही है. छावा बीती 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अपनी रिलीज के 8 दिन पूरे कर चुकी है. वहीं, छावा ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है. छावा विक्की कौशल के करियर की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. अभी तक विक्की के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म उरी- द सर्जिलकल स्ट्राइक थी.

छावा कलेक्शन डे 8

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने 8वें दिन 24.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ तरण आदर्श के अनुसार फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 249.31 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मडोक ने बीती शाम (21 फरवरी) को फिल्म की ऑफिशियल कमाई का आंकड़ा जारी किया था. छावा ने एक हफ्ते में 310 करोड़ रुपए (वर्ल्डवाइड) और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. छावा अपने दूसरे वीकेंड में एंटर कर चुकी है. कहना गलत नहीं होगा कि छावा अपने दूसरे वीकेंड की कमाई से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लेगी.

विक्की कौशल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म

छावा – 225.28 करोड़ रुपये (घरेलू), 310.5 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड) (वीक 1)

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक- 245.36 करोड़ रुपये (घरेलू), 342.06 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

राजी- 123.84 करोड़ रुपये (घरेलू), 195.75 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड)

सैम बहादुर- 92.98 करोड़ रुपये (घरेलू), 128.17 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड)

बैड न्यूज- 66.28 करोड़ रुपये (घरेलू) , 115.74 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड)

छावा ने उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक को पछाड़ा

तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 249.31 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है और हिसाब से विक्की ने छावा से अपनी ही सबसे कमाऊ फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक- 245.36 करोड़ रुपये (घरेलू) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तरण आदर्शन के मुताबिक,छावा लगातार बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का दैनिक कलेक्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो छावा 400 से 500 करोड़ रुपये से कम नहीं कमाने वाली है. ट्रेड एनालिस्ट ने यह भी कहा है कि पुष्पा 2 से क्लेश ना होने की वजह से छावा और पुष्पा 2 दोनों को ही सिंगल रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा फायदा मिला है.

वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई में भी छावा फिल्म उरी- दर सर्जिकल स्ट्राइक का रिकॉर्ड आठवें दिन तोड़ती दिख रही है. कहना गलत नहीं होगा कि छावा के वर्ल्डवाइड कलेक्शन 310.5 करोड़ रुपये जब आठवें दिन की वर्ल्डवाइड कमाई जुड़ेगी तो वह उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के कलेक्शन से ज्यादा निकल सकती है. ऐसे में ‘छावा’ आठ दिनों के कलेक्शन से विक्की कौशल की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी सबसे कमाऊ फिल्म बनती दिख रही है. अब मेकर्स के ‘छावा’ की आठवें दिन की कमाई का खुलासा करना बाकी रह गया है.

  • https://www.youtube.com/embed/77vRyWNqZjM

छावा के बारे में

बता दें, छावा को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले लक्ष्मण ने विक्की के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके बनाई थी, जो हिट साबित हुई थी. फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है. रश्मिका मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी येसूभाई भोसले के किरदार निभाया है. अक्षय खन्ना को फिल्म में पूर्व मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में देखा जा रहा है.

Read more

Local News