Saturday, April 19, 2025

रांची में एयर शो की कैसी है तैयारी? हवाई करतब देख होंगे मंत्रमुग्ध, लेकिन इसकी है नो एंट्री

Share

रांची के नामकुम में खोजा टोली आर्मी मैदान में 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को भारतीय वायु सेना (IAF) का एयर शो (Air Show) हो रहा है. इसमें जवान हवा में करतब दिखाएंगे. इसे लेकर रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी कार्यक्रम के दौरान अपने उत्तरदायित्वों का पालन करें. कोई भी दर्शक या आगंतुक अपने साथ खाद्य पदार्थ नहीं लाएं. सभी के लिए प्रवेश नि:शुल्क है.

रांची-रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने आज शुक्रवार को नामकुम के आर्मी ग्राउंड (खोजा टोली) में 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को होनेवाले भारतीय वायु सेना (IAF) के एयर शो (Air Show) को लेकर कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की और सभी संबंधित जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की. उन्होंने उन्हें कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात सुनिश्चित करने को कहा. कार्यक्रम स्थल पर आगंतुक एवं दर्शक अपने साथ खाद्य पदार्थ लेकर नहीं आएं क्योंकि इससे एयर शो के दौरान पक्षी आकर्षित हो सकते हैं. इससे एयर शो में खलल पड़ सकता है. सभी पदाधिकारी तय समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होंगे. आम लोगों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है. दोनों दिन सुबह 09:45 बजे से 10:45 बजे यानी एक घंटा का एयर शो होगा. सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम हवाई करतब दिखाएगी.

एयर शो (Air Show) की तैयारी की समीक्षा


रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने भारतीय वायु सेना (IAF) के एयर शो (Air Show) को लेकर कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कार्यक्रम संचालन, कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाएं जैसे-अतिथियों से संबंधित व्यवस्था, पेयजल, गणमान्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, पार्किंग, बस एवं वाहनों के लिए रुट मार्किंग, अग्निश्मन, मेडिकल टीम, साइनेज, एंबुलेंस एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय से कराने को कहा.

डीडीसी ने भी दिए निर्देश


एयर शो कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर रांची के उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शहर राजकुमार मेहता ने कई दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी आवश्यक तैयारी का जायजा लेते हुए सभी पदाधिकारियों को सारी व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि होंगे शामिल


19 एवं 20 अप्रैल 2025 को होनेवाले भारतीय वायु सेना (IAF) के एयर शो (Air Show) में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, एयर चीफ मार्शल, विधायक, वरीय अधिकारी और वरीय पुलिस अधिकारी शामिल होंगे. इसे लेकर उपायुक्त ने विशेष रूप से कहा कि इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि आ रहे हैं. इसलिए सभी अधिकारियों को सजग रहने की आवश्यकता है, ताकि गणमान्य अतिथियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो. यहां प्रवेश नि:शुल्क है.

मौके पर ये थे उपस्थित

ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुमित कुमार अग्रवाल, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Air Show 2025 Ranchi meeting

Table of contents

Read more

Local News