झारखंड की राजधानी रांची में पिछले कई दिनों से दोपहर बाद मौसम बदल जा रहा है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारश और ओलावृष्टि भी हुई. बिन मौसम इस बारिश ने काफी तबाही मचायी है. आसमान से पत्थर गिरने की वजह से कारों के शीशे टूट गये. तेज हवाओं की वजह से पेड़ उखड़ गये. बारिश की वजह से सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिसने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया.
झारखंड की राजधानी में बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि से करीब 3 घंटे तक जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. दोपहर 2 बजे तेज हवा और आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. बादल गरजने के साथ-साथ शुरू हुई बारिश करीब 2 घंटे चली. साथ में तेज हवा के साथ आंधी भी चली. आधी-तूफान के कारण शहर के कई इलाकों में पेड़ गिर गये. पेड़ गिरने के कारण और ओलावृष्टि से कार के शीशे भी टूट गये. बड़ा तालाब स्थित सुलभ शौचालय के पास एक बड़ा पेड़ भवन पर गिर गया. इससे सुलभ शौचालय की छत और दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. पेड़ गिरने की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम की टीम पहुंची और पेड़ को काटकर हटाया. शुक्रवार देर शाम के बाद पेड़ को हटाया जा सका.
ओले जमाकर मस्ती करते दिखे लोग
ओलावृष्टि के दौरान लोग अपने घरों की छतों और सड़क पर जाकर ओले जमा करते दिखे. साथ ही ओलावृष्टि के बीच मस्ती करते भी नजर आये. मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हॉकी खिलाड़ियों ने बारिश और ओलावृष्टि के बीच खूब आनंद उठाया. कई लोगों ने ओला के साथ फोटो और सेल्फी भी ली. उसे सोशल साइट पर साझा भी किया.
हरमू, कोकर में ओलावृष्टि से कार के शीशे टूटे
तेज बारिश के साथ मोरहाबादी, बरियातू, खेलगांव, हिनू, हरमू और कोकर सहित पूरी रांची में ओलावृष्टि भी हुई. ओले गिरने से कई कारों के शीशे टूट गये, जिससे कई वाहनों को काफी नुकसान भी हुआ.
कई घरों के एस्बेस्टस व खपरैल टूट गये
ओलावृष्टि की वजह से कई घरों को एस्बेस्टस और खपरैल टूट गये. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास हुंडरू, हेथू, हरा टांड़, गड़हा टोली, छोटा घाघरा, डाडी डीपा, चंदा घासी, कुटे टोली और अन्य गांवों में ओलावृष्टि हुई. इससे कई घरों के एस्बेस्टस और खपरैल टूट गये. इससे लोगों को काफी क्षति हुई है.
सड़क पर हो गया जलजमाव
बारिश के कारण बरियातू रोड से रिम्स जाने वाले रास्ते में कुछ देर तक बारिश का पानी जमा रहा. जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने और सेवा सदन के पास भी जलजमाव की स्थिति बनी रही. मेन रोड में भी कई जगहों पर जलजमाव हुआ. डेली मार्केट के पास भी पानी जमा रहा. इसके अलावा भी कई जगहों पर थोड़ी देर के लिए जलजमाव की स्थिति बनी. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ी.
