Sunday, April 20, 2025

बेतिया : फ्री फायर गेम के लेवल बेचने व पैसे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार   

Share

बेतिया : जिले के बगहा में फ्री फायर गेम के लेवल को बेचने व पैसे के लेनदेन के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और दो युवकों को गिरफ्तार किया.

बेतिया: जिला के बगहा में फ्री फायर लेवल बेचने व पैसे के लेनदेन के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष से पैसा नहीं देने व मारपीट कर बाइक छीन लेने का मामला सामने आया है. बता दें कि उक्त घटना शुक्रवार की रात चौतरवा से कैलाची जाने वाली मुख्य पथ में ईट भट्ठा चिमनी के समीप की बताई जा रही है.

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगाया बाइक छिनने का आरोप 

इस बाबत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया गांव के दो युवक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मझौलिया थाना के जौकटिया गांव निवासी तीन युवक क्रमश: सूरज कुमार, अभिषेक पासवान व रिशु साहनी ने आरोप लगाया चौतरवा-भैरोगंज मुख्य मार्ग कौलची गांव के समीप हम लोगों का अपाचे बाइक छीन लिया गया. जबकि पुलिस अनुसंधान में भैरोगंज के अभिषेक सिंह से पैसे की लेनदेन का मामला सामने आया है. यह पैसा गेमिंग को लेकर एक दूसरे पर  बकाया है. उसी को लेकर दोनों में कहासुनी हुई.

मौके पर पहुंची डीआईयू की टीम

जौकटिया वाले युवक सूरज कुमार व रिशु साहनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. इसके पहले भी इन लोगों में पैसा को लेकर वाद विवाद हुआ था. वहीं, डीआईयू की टीम भी थाना पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुमार देवेंद्र भी थाना पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Read more

Local News