Friday, May 23, 2025

बेटे की शादी का कार्ड बांट कर लौट रही महिला को वाहन ने लिया चपेट में, मौत

Share

बेटे की शादी का कार्ड बांट कर लौट रही महिला को वाहन ने लिया चपेट में, मौत

Dhanbad News : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व एनएच 19 पर बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत रात को ही हो गयी. गुरुवार की सुबह परिजनों को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव सौंप दिया. मृतका 65 वर्षीया बुजुर्ग महिला हलोदी हेंब्रम तिलाबनी ग्राम पंचायत के बागदुडीह चिटाही आदिवासी टोला की रहने वाली थी. उसके पुत्र की शादी 29 मई को है. उसके कारण निमंत्रण कार्ड बांट कर मेहमान घर से अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान बुधवार शाम बरवापूर्व हटिया मोड़ पर बारिश के कारण हाथ में छतरी लिये सड़क पार कर रही थी. उसी समय निरसा की ओर तेज रफ्तार से जा रहे एक कंटेनर ने अनियंत्रित होकर महिला को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना उनके परिजनों को दी. उनके घटनास्थल पहुंचे एवं तत्काल उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रात को ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद घर में हो रही शादी की तैयारी की खुशी गम में बदल गयी. ग्रामीणों का कहना है कि महिला अपने छोटे पुत्र सुधीर हेंब्रम की शादी धूमधाम के साथ करने के लिए अपने स्तर से ही मेहमानों को निमंत्रण कार्ड बांटने में जुटी हुई थी, लेकिन हादसे के बाद घर में मायूसी छा गयी.

Table of contents

Read more

Local News