बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राज्य के 23 जिलों में आज तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 6 जिलों में ऑरेंज और 17 में येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
बिहार के मौसम में फिर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. आज राज्य के 23 जिलों में तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी करते हुए 6 जिलों को ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों को येलो अलर्ट के दायरे में रखा है. इन इलाकों में आज 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है.
राज्य के इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग पटना ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
25 मई तक जारी रहेगा आंधी और बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के मुताबिक, आंधी और बारिश का यह सिलसिला 25 मई तक जारी रहेगा. इसके बाद 26 मई से तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. अगले हफ्ते से दिन में तीखी धूप और बढ़ी हुई उमस का असर देखने को मिल सकता है. तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़त हो सकती है, जिससे लू का खतरा बढ़ेगा.
पटना समेत 15 जिलों में मौसम साफ
राजधानी पटना और उसके आसपास के 15 जिलों में आज मौसम सामान्य बना रहेगा. सुबह से ही तेज धूप निकलने की उम्मीद है, जिससे गर्मी बढ़ सकती है. हालांकि, शाम के वक्त हल्के बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है.
पिछले 24 घंटे का मौसम हाल
बीते 24 घंटे में राज्य के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे रहा. हालांकि, रोहतास में पारा 39.2 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म जिला रहा. पटना का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री, जबकि मोतिहारी और मुजफ्फरपुर का तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया.