Saturday, April 19, 2025

पति ने किया अवैध संबंध का विरोध तो पत्नी ने कर ली आत्महत्या

Share

पति ने किया अवैध संबंध का विरोध तो पत्नी ने कर ली आत्महत्या

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के श्यामपुर डाका गांव में पत्नी द्वारा प्रेमी से बात करने पर जब पति ने विरोध किया तो पत्नी ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की है. सूचना पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार श्यामपुर डाका गांव के वृहस्पति दास की शादी मिर्जापुर गांव में सोहन दास की पुत्री सरिता कुमारी से 5 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद जब वृहस्पति दास दिल्ली चले गये. इसी बीच सरिता देवी को गांव के ही एक युवक से दोस्ती हो गयी, जो कि रिश्ते में देवर लगता था. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गया. जिससे महिला दिन रात बात करते रहती थी. इसी दौरान जब उसके पति को इसकी जानकारी हुई तो दिल्ली से अपने घर पहुंचे. उन्होंने पत्नी द्वारा गांव के ही लड़के से बात करने का विरोध किया. साथ ही सख्त हिदायत दिया कि वह आइंदा बात ना करें. इसी बीच वह पुन: रविवार को मजदूरी करने दिल्ली चले गये. लेकिन महिला का प्रेमी से बात करने का सिलसिला जारी रहा. जिसको लेकर उसकी पत्नी से विवाद हो गया. विवाद होने के बाद आक्रोशित सरिता देवी ने शुक्रवार को अपने ही घर में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. जब उसकी सास और ननद उसके घर में झांकने पहुंची तो देखा दरवाजा लगा हुआ है, और गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद घटना की जानकारी पास पड़ेस के लोगों को दी. फिर इसकी सूचना पुलिस को दिया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.

Table of contents

Read more

Local News