झारखंड में 20 अप्रैल को चार जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. कहीं कहीं पर तेज हवाओं के साथ साथ वज्रपात और तेज हवा भी चल सकती है. इसे लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
रांची : झारखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला बदला हुआ है. मौसम विभाग ने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण 23 अप्रैल तक वज्रपात के साथ साथ बारिश की संभावना जतायी है. रविवार को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार को छोड़कर शेष सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.
20 अप्रैल को वज्रपात को लेकर कहीं येलो तो कहीं ऑरेंज अलर्ट
वहीं, 20 अप्रैल को ही गढ़वा, पलामू, चतरा कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा धनबाद बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, रांची, लोहरदगा, गुमला, लातेहार के कई इलाकों में वज्रपात के साथ तेज हवाएं चल सकती है. इसे लेकर इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. वहीं, शेष जिलों में वज्रपात और तेज हवा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
21 अप्रैल को भी इन जिलों को छोड़कर सभी में बारिश की संभावना
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 21 अप्रैल को भी पलामू, चतरा, गढ़वा और लातेहार जिला को छोड़कर बाकी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने तीनों दिन का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इधर, बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. उमस बढ़ सकती है. अब तक इस साल एक मार्च से झारखंड में में सबसे अधिक बारिश बोकारो में 131 मिमी देखने को मिली है. जबकि राजधानी रांची में 92 मिमी बारिश हुई है.