Saturday, April 19, 2025

गर्लफ्रेंड की मदद से नाबालिग लड़कियों को फंसता था साहिल सिद्दीकी, वैशाली में पोर्नोग्राफी सिंडीकेट का हुआ भंडाफोड़

Share

वैशाली पुलिस ने बताया कि मोहम्मद साहिल सिद्दीकी नाम का लड़कियों को ब्लैकमेल कर अश्लील वीडियो बनाकर विदेश में बेचता था. इस घिनौने काम में साहिल की मदद उसकी गर्लफ्रेंड गुलशन खातून करती थी.

 बिहार के वैशाली में पोर्नोग्राफी सिंडीकेट का खुलासा हुआ है. सिंडिकेट का खुलासा होने के बाद पीड़ित नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के भेजा गया है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी साहिल सिद्दीकी को 3 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक साहिल सिद्दीकी अपनी महिला मित्र की मदद से नाबालिग लड़कियों को फंसाता था.

2 अप्रैल को पहली शिकायत हुई दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साहिल सिद्दीकी कई लड़कियों को शिकार बनाकर पोर्न वीडियो बना चुका है. साहिल के खिलाफ पहली शिकायत एक नाबालिग पीड़िता के पिता ने 2 अप्रैल को जंदाहा थाने में दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि 26 मार्च को उनकी बेटी का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था.

विदेश में बेचता था पोर्न वीडियो

पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी साहिल जंदाहा और महनार थाना के सीमा से सटे इलाके करनौती चौड़ को अपना अड्डा बनाया था. इसी जगह पर वह लड़कियों को ले जाकर पोर्न वीडियो बनाता था.

क्या बोली पीड़िता

साहिल के जाल में पीड़िता कैसे फंसी इस बारे में उसने बताया कि वह कंप्यूटर क्लास के लिए जंदाहा बाजार जाती थी. यहां उसकी दोस्ती गुलशन से हुई. इस दौरान गुलशन से साहिल से मिलवाया. एक दिन गुलशन पीड़िता को लेकर होटल गई जहां साहिल ने उसकी कुछ तस्वीरें लीं और एडिट कर के ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद साहिल कहने लगा कि अकेले मिलने आओ वरना तुम्हारे माता-पिता को फोटो भेज दूंगा.

हिंदू लड़की के साथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने की थी पिटाई

साहिल को एक हिंदू लड़की के साथ ग्रामीणों ने 25 मार्च को पकड़ा था. यहां उसकी खूब पिटाई हुई. इसके कुछ दिन बाद उसके खिलफ शिकायत दर्ज हुई और पुलिस ने 3 अप्रैल को मोहम्मद साहिल सिद्दीकी को अरेस्ट कर लिया. जिस नाबालिग लड़की का वीडियो साहिल ने वायरल किया उसने बताया कि मोहम्मद साहिल सिद्दीकी और उसकी गर्लफ्रेंड गुलशन खातून दोनों मिलकर लड़कियों को फंसाते थे.

Read more

Local News