Sunday, April 20, 2025

कार व बाइक की टक्कर में दो घायल, रेफर

Share

सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा के पास शनिवार को कार व बाईक में टक्कर हो गयी

चतरा.

सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा के पास शनिवार को कार व बाईक में टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में शहर के नगवां मुहल्ला निवासी जावेद हुसैन व मो संटू शामिल है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल जावेद को रांची व संटू को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घटना के बाद कार चालक व उसमें सवार लोग वाहन छोड़ कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार दोनो युवक बाइक से कटकमसांडी की ओर से चतरा आ रहे थे. वहीं विपरीत से चार पाहिया आ रही थी. इस दौरान दोनो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में बाइक व कार क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंच कर दोनों वाहनों को थाना लाया गया.

Table of contents

Read more

Local News