Saturday, April 19, 2025

कांड्रा में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी, इलाके में दहशत

Share

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में दिनदहाड़े एक व्यापारी को गोली मारे जाने से दहशत का माहौल है. घटना कांड्रा थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह हुई. कांड्रा-डुमरा मुख्य मार्ग पर बाना डुंगरी के पास एसबी ट्रेडर्स के मालिक को गोली मारकर बदमाश फरार हो गये. दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है.

सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह-सुबह फायरिंग हो गयी. एसबी ट्रेडर्स के मालिक को गोली मारकर बदमाश फरार हो गये. घटना कांड्रा-डुमरा मुख्य मार्ग पर बाना डुंगरी के पास हुई. यहां एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से संजय को कांड्रा थाना पहुंचाया गया, जहां से पुलिस उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गयी. संजय को 2 गोलियां लगी हैं. एक उनके पैर में और दूसरी जांघ में. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. व्यावसायिक क्षेत्र में दिन-दहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है

Table of contents

Read more

Local News