Sunday, April 20, 2025

ओडिशा में ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, हेल्पलाइन नंबर जारी

Share

ओडिशा के कटक में बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

भुवनेश्वर: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 11.45 बजे बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-12551) के 11 डिब्बे चौद्वार इलाके में निरगुंडी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए.

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. मिश्रा ने कहा, “हमने अपने संसाधन जुटाए हैं और एनडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं को सूचित किया है. एक राहत ट्रेन को मौके पर भेजा गया है.”

उन्होंने कहा कि रेलवे के फ्रंटलाइन अधिकारी और सहायक कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. हेल्पलाइन – 8455885999 और 8991124238 – शुरू की गई हैं और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए जरूरी व्यवस्था की जा रही है.

Bengaluru-Kamakhya AC Express train derails in Cuttack Odisha

अन्य हेल्पलाइन नंबर

  • भुवनेश्वर – 8114382371
  • भद्रक -9437443469
  • कटक – 7205149591
  • पलासा – 9237105480
  • जाजपुर क्योंझर रोड – 9124639558

रिपोर्ट के मुताबिक, कटक के चौद्वार में निरगुंडी स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद सभी यात्री अपने सामान के साथ ट्रेन से उतरते देखे गए. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि देखा गया कि कुछ यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक उपाय तलाशने के लिए खुद ही मौके से जा रहे थे.

कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले गए
ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण ट्रैक बाधित हो गया है. कई ट्रेनों का मार्ग तत्काल प्रभाव से परिवर्तित किया गया है, जिनके ट्रेन नंबर हैं – 12822 (BRAG), 12875 (BBS) और 22606 (RTN)

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना की जानकारी है. असम सीएमओ ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है. हम सभी प्रभावित लोगों से संपर्क करेंगे.

Bengaluru-Kamakhya AC Express train derails in Cuttack Odisha

Read more

Local News