Sunday, April 20, 2025

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर माता-पिता पर किए गए अश्लील कंटेंट को लेकर भड़के वकील.

Share

यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर की गई फूहड़ता का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस एपिसोड में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा कॉमेडी के नाम पर माता-पिता को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से पूरे देश में नारजगी देखी जा रही है. मुंबई सहित कई शहरों में उनके खिलाफ मामले दर्ज करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में इंदौर में भी वकीलों ने रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है. वही पुलिस ने पूरे ही मामले में जांच के बाद करवाई करने का आश्वसन दिया है.

ऐसा क्या बोल गए रणवीर?

दरअसल, यूट्यूब पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम से एक कॉमेडी शो प्रसारित होता है. इस शो को देश के जाने माने कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं. कथित तौर इसमें कॉमेडी के नाम पर अश्लील जोक्स मारे जाते है, जब से यह शो शुरू हुआ है, विवादों में बना रहा है. हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को बुलाया गया था, जिसमें उन्होंने कॉमेडी के नाम पर माता पिता को लेकर ऐसी अश्लील टिप्पणी की, जिसे सुनकर हर किसी को उन पर गुस्सा आ रहा है. इस एपिसोड की क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

वकीलों ने मामला दर्ज करने का दिया आवेदन

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ के खिलाफ इंदौर में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. यहां हाईकोर्ट के वकीलों ने तुकोगंज थाने में आवेदन देकर समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन दिया है. वकीलों का आरोप है कि जिस तरह का कंटेंट सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों तक पहुंच रहा है, इससे उनकी मानसिकता दूषित हो रही है.

Read more

Local News