Sunday, April 20, 2025

अपने घर में इस तरह रखें कछुए की मूर्ति, कभी नहीं होगी पैसे की कमी, व्यापार में होगी तरक्की-वास्तु शास्त्र

Share

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कछुआ रखने से कई फायदे होते हैं. धन प्राप्ति के अवसर बनते हैं, व्यापार में भी सफलता मिलती है…

वास्तु शास्त्र में कछुए को बहुत पवित्र माना जाता है. हिंदू धर्म के लोग भी कछुए को बेहद शुभ भी मानते हैं. लोगों का मानना है कि यह घर में सुख-समृद्धि और शांति लेकर आता है. क्योंकि पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु ने कछुए के रूप में अवतार लिया था, जिसे कूर्म अवतार कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि क्षीरसागर के मंथन के दौरान भगवान विष्णु ने कछुए का रूप धारण किया था और अपने खोल पर मंद्रांचल पर्वत को धारण किया था.

बता दें, कछुए को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और व्यापार में सफलता मिलती है. यह घर सुख-समृद्धि भी लाता है. इसलिए अपने व्यापार और घर में सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए कछुआ रखना शुभ माना जाता है. ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि घर में कछुए की मूर्ति या प्रतिमा रखने से कई लाभ मिलते हैं. इसी संदर्भ में हाल ही में कई लोग अपने घरों में कछुए की मूर्ति रख रहे हैं. हालांकि, यह जानना जरूरी है कि इसे घर में किस दिशा में और कैसे रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कछुए का खिलौना रखने से कई लाभ होते हैं. यह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर आप अपने करियर में तरक्की चाहते हैं तो आपको उत्तर दिशा में कछुआ रखना चाहिए. फेंगशुई के अनुसार कछुआ बुद्धि, धैर्य और दीर्घायु का प्रतीक है.

कछुआ शांत और दीर्घायु प्राणी है. आप अपने घर के पूजा कक्ष में कछुए की तस्वीर या अष्टधातु से बना कछुआ भी रख सकते हैं. ऐसा कहा जाता है कि कछुए को पीतल या अष्टधातु के बर्तन में पानी भरकर रखना सबसे अच्छा होता है.

कई विद्वानों का कहना है कि कछुए को घर के उत्तर-पूर्व में रखना चाहिए. कछुए की मूर्ति को पानी से भरे बर्तन में रखना चाहिए. कछुए की मूर्ति पर प्रतिदिन तुलसी की टहनी रखनी चाहिए. यह भी माना जाता है कि अगर आपको काम पर जाते समय कछुआ दिख जाए तो आपका काम सफल होगा. बता दें, कछुआ धन और सकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर जाने से बचाता है.

जानकारों का कहना है कि धातु से बनी कछुए की मूर्ति को उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है. उत्तर दिशा में रखने से बच्चों का जीवन अच्छा रहेगा. पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है. अगर यह उत्तर-पश्चिम दिशा में है तो पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि अगर आप अपने घर या ऑफिस या दुकान में कछुए की मूर्ति रखते हैं तो आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी, नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में तरक्की मिलेगी. साथ ही धन-धान्य की कमी नहीं होगी.

according  Vastu Shastra to Keep the turtle statue in your house like this, there will never be a shortage of money, there will be progress in business

Table of contents

Read more

Local News