Saturday, April 19, 2025

MI vs SRH मैच से पहले BCCI ने रोहित शर्मा को दिया स्पेशल गिफ्ट, कोहली-धोनी को भी मिल चुका है ये सम्मान

Share

BCCI ने रोहित शर्मा को MI vs SRH मैच से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्पेशल मेमोंटो देकर सम्मानित किया.

मुंबई: आईपीएल 2025 का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।है. मैच शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किया गया.

BCCI ने रोहित शर्मा को दिया स्पेशल गिफ्ट
रोहित शर्मा के आईपीएल में 18 साल पूरे होने पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने उन्हें स्पेशल मेमोंटो दिया. जिसके एक वीडियो आईपीएल के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी से विशेष स्मृति चिन्ह प्राप्त हुआ.

कोहली-धोनी को भी मिल चुका है ये सम्मान
बता दें कि आईपीएल 2025 में ऐसा सम्मान पाने वाले रोहित शर्मा तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले आईपीएल में 18 साल पूरा करने की वजह से विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को भी सम्मानित किया जा चुका है.

रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन (2008) से लीग का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद से की थी, जो अब सनराइजर्स हैदराबाद हो गई है. पहले 3 सीजन वो इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे.

इसके बाद रोहित मुंबई इंडियंस से जुड़ गए और 2011 से वो लगातार मुंबई के लिए खेल रहे हैं. अब तक 6 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठा चुके हैं, पांच बार मुंबई के लिए और एक बार हैदराबाद के लिए खेलते हुए.

रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक 262 मैचों की 257 पारियों में 29.31 की औसत से 6684 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 43 अर्धशतक भी शामिल हैं. रोहित आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले और तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

MI vs SRH मैच से पहले BCCI ने रोहित शर्मा को दिया स्पेशल गिफ्ट

Read more

Local News