IPL 2025: आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले जानें सब कुछ.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 62वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. ऐसे में दोनों टीमें आज के मैच जीतकर अपने फैंस को खुश होने का मौका देने के लिए मैदान पर उतरेंगी.
आईपीएल में आज चेन्नई बनाम राजस्थान मुकाबला
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम आज चेन्नई का मुकाबला करेगी. आरआर की टीम ने इस सीजन में खराब प्रदर्शन कर अपने फैंस को निराश किया है. प्वाइंट्स टेबल में मात्र 6 अंकों के साथ राजस्थान नौंवे नंबर पर है और प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है. इस सीजन में उसने अब तक 13 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान की टीम आज अपने आखिरी लीग मैच को जीतकर सीजन को समाप्त करना चाहेगी.
वहीं, 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी आईपीएल 2025 भुला देने वाला सीजन रहा है. अनुभवी कप्तान एमएस धोनी की कमान वाली सीएसके भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें स्थान पर काबिज है. सीएसके को 12 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत मिली है. अभी उसके दो लीग मैच बाकी है, ऐसे में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके, इन दोनों मैचों को जीतकर फैंस के बीच अपनी लाज बचाना चाहेगी.
CSK vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमें अब तक 30 आईपीएल मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 16 बार सीएसके ने जीत दर्ज की है. वहीं, 14 मैचों में राजस्थान ने जीत हासिल की है. हालांकि, दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में राजस्थान का दबदबा रहा है और उसने 4 बार जीत का स्वाद चखा है. दोनों टीमों के बीच आज भी एक रोमांचक हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है.
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने के लिए मिलता है. इस पिच पर बल्लेबाज एक बार सेट हो गए तो आसानी से बड़े शॉट लगा सकते हैं. इस मैदान की बाउंड्री छोटी हैं और आउटफील्ड काफी तेज है. ऐसे में बल्लेबाज आसानी से शॉट लगा सकते हैं. इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों की भी थोड़ी मदद मिलती है. तो वहीं स्पिन गेंदबाज भी पुरानी गेंद के साथ बल्लेबाजों का शिकार करते हुए दिखाई देते हैं. इस पिच पर अधिकतर बार आसानी से 200 प्लस का स्कोर देखने को मिलता है, ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच एक हाई-स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.CSK vs RR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद.राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरैल, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, वानिन्दु हसरंगा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवान, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी.