Sunday, April 20, 2025

‘कांग्रेस और ओवैसी के लोगों ने वक्फ की जमीन पर कर रखा है कब्जा’: शिरडी में बोले, केंद्रीय मंत्री

Share

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के बाद वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस और ओवैसी पर हमला किया.

वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दल, केंद्र सरकार पर हमलावर है तो वहीं सरकार के मंत्री पलटवार कर रहे हैं. महाराष्ट्र के शिरडी में कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस और ओवैसी दोनों पर हमला किया. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, पत्नी के साथ साईं बाबा के दर्शन करने आए थे. इसी दौरान मीडिया से बातचीत की.

जी किशन रेड्डी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी आज से नहीं बल्कि आजादी के पहले से ही लोगों को बांटने का काम कर रही है. आजादी से पहले पाकिस्तान में 10 लाख हिंदुओं को मार दिया गया था. तब कांग्रेस के लोगों ने कुछ नहीं कहा. पिछले 70 सालों से कुछ कांग्रेस के लोगों, भू-माफियाओं, वक्फ बोर्ड के लोगों ने लाखों एकड़ जमीन लूटी है. उन्होंने एक भी गरीब मुसलमान को लाभ नहीं पहुंचाया है. इसलिए, अब सरकार ने वक्फ बोर्ड की जमीनों की रक्षा करने का फैसला किया है.”

वक्फ की जमीन पर कब्जाः केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि आज तेलंगाना में ओवैसी की पार्टी के लोगों और कांग्रेस के नेताओं ने हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है. AIMIM पार्टी के लोगों ने बेनामी मैरिज हॉल बना रखे हैं. कोई सरकार उनसे नहीं पूछती. वे अभी भी सांप्रदायिक विवाद बढ़ाने का काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून गरीब मुसलमानों के हक में है.

केंद्रीय मंत्री को किया सम्मानितः इससे पहले केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज शिरडी जाकर अपनी पत्नी के साथ साईं बाबा की समाधि के दर्शन किए. रेड्डी ने साईं बाबा की दोपहर की आरती में भी भाग लिया. साईं बाबा के दर्शन के बाद साईं बाबा संस्थान के उप कार्यकारी अधिकारी भीमराज दराडे ने जी किशन रेड्डी को साईं की मूर्ति और शॉल देकर सम्मानित किया.

G Kishan Reddy

Read more

Local News