खूंटी: जिले के अनिगड़ा स्थित चांडीडीह गांव के सिंजूसेरेंग जंगल से एक युवक का शव खूंटी पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान शहर के स्प्रिंग्डेल्स पब्लिक स्कूल के शिक्षक आनंद कुमार के रूप में हुई.
मिली जानकारी के अनुसार आनंद कुमार, लोबिन बगान मोहल्ले में पिछले 15 सालों से रह रहे थे और वह मूल रूप से रांची जिले के ओरमांझी स्थित बारीडीह गांव का निवासी थे. जब युवक शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके पिता जयराम साहू ने अपने रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद खूंटी थाने में लापता की शिकायत दर्ज कराई. जिसके तहत पुलिस ने खोजबीन शुरू की लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया. इस बीच शनिवार सुबह पुलिस को चांडीडीह गांव से सटे सिंजूसेरेंग जंगल में एक शव की सूचना मिली. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम भी मौके पर थी. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई है.
परिजनों के अनुसार शुक्रवार की शाम को आनंद कुमार अपने घर से बाहर निकले थे, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटे. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि आनंद को शुक्रवार शाम लगभग साढ़े चार बजे कुंदी के आसपास देखा गया था. स्कूल प्रशासन के अनुसार शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी थी. उन्होंने शुक्रवार को कुछ छात्रों के मोबाइल पर मैसेज कर कोचिंग क्लास बंद रहने की सूचना दी थी. आनंद कुमार स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ अपने घर में कोचिंग भी चलाता था
वहीं, खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि चांडीडीह गांव के सिंजूसेरेंग जंगल मे एक युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड मामले की जांच के लिए टीम बनायी गई है. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.