झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. आज दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और झमाझम बारिश होने लगी. बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. चिलचिलाती धूप के बाद बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी हफ्तेभर राज्य में बारिश हो सकती है. इस कारण फिलहाल मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान है.
रांची-झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली. दोपहर बाद झमाझम बारिश होने लगी. इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई. चिलचिलाती धूप के बाद बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में हफ्तेभर बारिश की संभावना है. लिहाजा फिलहाल राज्य में मौसम कूल-कूल रहेगा.
पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम में बदलाव होनेवाला है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इन इलाकों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

आज इन इलाकों में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड के उत्तर पूर्वी भागों में (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) आज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यहां हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज उत्तर पश्चिमी भागों को छोड़कर अन्य भागों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना
झारखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल कूल-कूल रहने का अनुमान है. मौसम में बदलाव और बारिश से मौसम में तल्खी नहीं रहेगी. तपती गर्मी से भी लोगों को राहत मिलेगी. चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच मौसम के करवट लेने से तपती गर्मी का ज्यादा असर नहीं रहेगा. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 अप्रैल तक झारखंड में बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 22 अप्रैल यानी अगले 96 घंटे के लिए आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.
शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी
झारखंड के उत्तर पश्चिमी भागों (पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा) को छोड़कर शेष भागों में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. यहां मौसम में बदलाव दिखेगा. आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.