बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी भले ही इन दिनों बड़े पर्दे की दुनिया से दूर हैं लेकिन अपने फैंस के लिए वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. नरगिस को आखिरी बार साल 2023 में सीरीज टाटलु बाज में देखा गया था. नरगिस ज्यादातर समय अपने घर न्यूयॉर्क में बिताती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जो दावा कर रहा है कि नरगिस फाखरी ने शादी कर ली है. सिर्फ यही नहीं शादी की तमाम तस्वीरें भी रेडिट के पोस्ट में दिखाई नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की शादी से जुड़ा एक रेडिट पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस की सीक्रेट शादी की इन्साइड तस्वीरें देखने को मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नरगिस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग संग शादी की है. यह शादी अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हुई, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए.
वायरल तस्वीरों में बड़े से 10 मंजिला वाले केक पर हैप्पी मैरिड लाइफ लिखा हुआ है. इस केक पर टी.बी एंड एन.एफ. लिखा हुआ है. वहीं दूसरी तस्वीर में पैमप्लेट पर नरगिस के नाम के पहले दो और टोनी के भी पहले नाम लिखे हुए हैं. तीसरी तस्वीर में नरगिस की तस्वीर दिखाई गई है.
तस्वीर में एक्ट्रेस के हाथ में रिंग देखी जा सकती है, जो उनके सीक्रेट शादी की गवाही दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों के लिए नो फोटो पॉलिसी लागू किया था.
स्विट्जरलैंड में हनीमून मना रहा न्यूली वेड कपल?
न्यूली वेड कपल इन दिनों अपने हनीमून का आनंद ले रहे हैं. नरगिस फाखरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्विट्जरलैंड से कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. वह टोनी के पोस्ट को री-पोस्ट की हैं, जो उनके साथ बिताए समय की पुष्टि करता है. इस तस्वीर में दोनों कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं, आखिरी क्लिप में नरगिस को स्विट्जरलैंड में रेलवे का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल अभी तक नरगिस और टोनी ने अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

कौन है टोनी बेग?
टोनी बेग कश्मीर के रहने वाले हैं. टोनी बेग के पिता का नाम शकील अहमद बेग है. शकील अहमद बेग जम्मू कश्मीर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रह चुके हैं. वह अपने भाई टेलीविजन प्रोड्यूसर जॉनी बेग के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं
वर्तमान में टोनी अमेरिका में रहते हैं. 2006 में शुरू किए गए डिओज ग्रुप के वह फाउंडर हैं. तब से, उन्होंने बिजनेस की दुनिया में अपनी एक खास जगह बना ली है. उनके पास एलानिक, ओएसिस, 8 हेल्थ, 8 ईवी और 1 एनर्जी जैसे कई ब्रांड हैं जो डियोज ग्रुप के अंतर्गत आते हैं. उनकी कंपनी का हेडक्वाटर लॉस एंजिल्स में है. इसके अलावा लंदन, दुबई, रियाद, सिडनी, ढाका, शंघाई और कोलकाता जैसे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भी उनके हेडक्वाटर हैं.
नरगिस से छोटे हैं टोनी बेग
नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूयॉर्क के क्वीन शहर में हुआ. वह 2025 में 46 साल की हो जाएंगी, अभी (फरवरी 2025) वह 45 साल की हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टोनी बेग का जन्म कश्मीर में 1984 में हुआ. मतलब वह उम्र में नरगिस से लगभग 5 साल छोटे हैं. हालांकि उनकी सही जन्मतिथि ज्ञात नहीं है.