Friday, March 28, 2025

हरे टी-शर्ट देख भड़के CM नीतीश कुमार, भरे सदन में राबड़ी देवी को खूब सुनाया

Share

राजद के अधिकतर सदस्य हरे रंग का टी शर्ट पहनकर आये हुए थे. यह देखकर मुख्यमंत्री भड़क गए और कहा कि ये सब बोगस है

 पटना. बजट सत्र के दौरान मंगलवार को बिहार विधानपरिषद में भारी हंगामा हुआ. राजद सदस्य आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा कर रहे थे. सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई राजद सदस्य हंगामा करने लगे और आरक्षण कौ नौवीं अनुसूची में डालने की मांग करते हुए वेल में पहुंच गए. इस दौरान मुख्यमंत्री सदन में मौजूद थे. राजद के अधिकतर सदस्य हरे रंग का टी शर्ट पहनकर आये हुए थे. यह देखकर मुख्यमंत्री भड़क गए और कहा कि ये सब बोगस है. इसका कोई मतलब नहीं है. ऐसा कहीं देखा है.

राबड़ी देवी पर भड़के सीएम

राजद सदस्यों के हंगामा को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में खड़े हुए. उन्होंने कहा कि ऐसा तो कोई पार्टी नहीं, जिसने इस तरह का किया हो. राबड़ी देवी पर भड़कते हुए कहा कि इसके हस्बैंड का है पार्टी, इसको क्या है. ये बेचारी तो ऐसा ही आ गई है. जब वह हटा तो इसको बनवा दिया. इसका कोई मतलब है. यह तो ऐसे ही है. यह सब ऐसा ही क्या-क्या करते रहता है. कोई पार्टी में इस तरह से देखे हैं. इस पार्टी का यही हाल है. इसका क्या मतलब है.

टी शर्ट पर लिखी बातों को पढ़ने लगे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरा टी शर्ट पहन कर आए हैं, हम यही पूछ रहे हैं. सब ऊपर वाला भी बैठा है, हम उसको भी कहेंगे कि देश भर में कहीं देखा है इस तरह का. ये लोग यही सब कर रहा है, जो शर्ट नहीं पहना है, वह ऊपर से रख लिया है. यह सब बोगस चीज है. आगे में कुछ लिखवाये हुए है. सदन में सीएम नीतीश ने राजद एमएलसी को उनकी टी-शर्त ऊपर करने को कहा और राजद एमएलसी की टी-र्शट पर लिखे बातों को पढ़ने लगे. सीएम नीतीश राजद एमएलसी से कहा कि अरे ऊपर करो ना…खड़ा हो ना…फिर सीएम नीतीश राजद एमएलसी टी-शर्ट पर लिखी बातों को पढ़ने लगे.

राजद का अनोखा प्रदर्शन

दरअसल, विधानमंडल के दोनों सदनों में आज राजद के विधायक और एमएलसी हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर आए. टी-शर्ट पर बीजेपी और एनडीए को आरक्षण विरोधी बताने वाले स्लोग्न लिखकर विरोध जताया गया. राजद विधायकों का यह अपनी किस्म का विरोध प्रदर्शन है, जिसमें वे नीतीश सरकार को आरक्षण विरोधी बता रहे हैं. राजद विधायकों के टी-शर्ट पर ‘तेजस्वी सरकार में बढ़ी बिहार की 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को 9वीं अनुसूची में शामिल करो, आरक्षण चोर बीजेपी -एनडीए जवाब दो’ लिखकर विरोध जताया.

Read more

Local News