Friday, May 23, 2025

साप्ताहिक राशिफल: मई के आखिरी सप्ताह में इन राशियों के जातकों को मिलेगा इंक्रीमेंट का तोहफा

Share

पूरे सप्ताह में चंद्रमा की स्थिति बदलती रहेगी. इससे तमाम जातकों को सतर्क रहना होगा.

मेष- यह सप्ताह आपके लिए उलझनों भरा रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा, उनके रिश्ते में अहम को जगह मिलने के कारण उनकी समस्याएं बढ़ेंगी और गृहस्थ जीवन जी रहे लोग यदि सोच समझ कर चलेंगे, तो आप उन समस्याओं को दूर करने में कामयाब रहेंगे. इस सप्ताह आप किसी प्रॉपर्टी आदि की भी खरीदारी कर सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति की आपको कुछ चिंता नहीं रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह प्रमोशन के लिए अच्छा साबित होगा, इसलिए इस समय मे यदि बदलाव करेंगे, तो उनके लिए बढ़िया रहेगा. बिजनेस में भी उनको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है, इसलिए वह अपनी आय को बढाने के स्रोतों पर पूरा ध्यान देंगे. विद्यार्थियों को इस सप्ताह आपको पढ़ाई पर फोकस रखना होगा, क्योंकि उनका ध्यान इधर-उधर तो रहेगा, लेकिन फिर भी वह प्रतियोगिता में सफलता हासिल करेंगे. स्वास्थ्य के मामले में सप्ताह आपके लिए खुशियां लेकर आएगा, क्योंकि आप अपने कामों पर ज्यादा ध्यान देंगे, जिस कारण बीमारियां भी आपसे दूर भागेंगी.

वृषभ- यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. सेहत के लिहाज से आपके लिए थोड़ा कमजोर समय रहेगा. आपको इस सप्ताह मांसपेशियां और ब्लड से संबंधित समस्या होने के संभावना है, इसलिए आप इन सब बीमारियों के प्रति चेतन रखें. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में प्रेम भरपूर रहेगा क्योंकि वह अपने साथी को समय देंगे, जिससे आपस की दूरियां कम होंगी. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को किसी के प्यार में नहीं आना है, आपको अपने साथी का पूरा ध्यान देना होगा, जिससे आप दोनों के बीच विश्वास भी भरपूर हो. धन के मामले में यह सप्ताह आपके लिए अच्छा साबित होगा. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे, इसलिए आप रिलैक्स रहेंगे. इस समय आप किसी नए बिजनेस को करने के बारे में सोचेंगे, जो आपके लिए बेहतर रहेगा. शेयर मार्केट में भी आप अच्छा दम लगाएंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को कामों को लेकर व्यस्तता रहेगी, लेकिन उन्हें अपने बॉस द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को समझना होगा. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे, जिसमें परिवार के सदस्यों का भी उन्हें पूरा साथ मिलेगा.

मिथुन- प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए सप्ताह रिश्ते में समस्याएं बढ़ेंगी इसलिए उन्हें अपने रिश्ते में संभाल कर चलने की आवश्यकता है. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहेगा क्योंकि क्या आप अपने साथी के साथ समय बिताएंगे जिस कारण आपको एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा. धन के मामले में सावधानी बरतनी होगी. वहीं, बिजनेस के मामले में यह सप्ताह के लिए बेहतर साबित होगा आपके कुछ नए लोगों से कांटेक्ट बनेंगे जो आपका बिजनेस में आपकी मदद कर रहेंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को इस सप्ताह प्रमोशन मिलने की संभावना है इसलिए आप भी इस नौकरी में रहे तो बेहतर रहेगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय समस्याओं भरा रहने वाला है क्योंकि वह अपने मित्र से जुड़े रहने के कारण अपने पढ़ाई पर ध्यान थोड़ा काम लगाएंगे. इस सप्ताह आपके ऊपर तनाव ज्यादा रहने के कारण पुरानी स्वास्थ्य समस्या बढ़ेंगी तो आपको परेशानी होगी.

कर्क- यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इस सप्ताह आप मानसिक तनाव रहने के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे. अगर आपको कोई नसों से संबंधित बीमारी थी, तो उसके बढ़ने की थोड़ा संभावना है, लेकिन आप समय पर इलाज मिलने के कारण उससे भी आसानी से दूर कर पाएंगे. आप अपनी दिनचर्या में योग ध्यान आदि को अपना सकते हैं, जिससे आपको काफी सारी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

सिंह- प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए यह सप्ताह कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि उनके साथी के व्यवहार में बदलाव आने के कारण रिश्ते में समस्या बढ़ेंगी. गृहस्थ जीवन में आपको तालमेल बनाकर चलना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको एक दूसरे को समझने में समस्या आएगी. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह बेहतर साबित होगा, इसलिए आप धन कमाने की सोचेंगे. आपकी इन्कम तो बढ़ेगी, लेकिन आपके खर्चों भी उतने ही बढ़ेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को सप्ताह थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि आपको अपनी पुरानी योजनाओं पर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो वह आपके काफी धन को डूबा सकते हैं. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहयोगियों से पूरी मदद मिलेगी, लेकिन उन्हें अपने सीनियर से भी मदद की आवश्यकता होगी. विद्यार्थी के लिए यह सप्ताह धन के मामले में अच्छा साबित रहने वाला है, तो उन्होंने यदि किसी प्रतियोगिता को दिया था, तो उसने बेहतर परिणाम मिलेंगे.

कन्या- यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला रहेगा. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ चलकर अपने रिश्ते में चल रही दूरियों को आसानी से कम कर पाएंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में युवाओं के आने के कारण उनके समस्या बढ़ेगी, जिन्हें उनको बहुत ही सावधानी से निपटने की आवश्यकता है. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप विदेशो तक अपने बिजनेस को फैलाने में कामयाब रहेंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आप अपने धन को सही दिशा में लगाये, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. धन को लेकर सप्ताह खर्च भी अधिक होंगे. विद्यार्थियों को इस समय में पढ़ाई पर ध्यान देना होगा, तो बाद में इसके लिए पछतावा होगा. आपको इस समय में किसी बात को लेकर स्ट्रेस नहीं लेना है. स्वास्थ्य के लिए यह सप्ताह आपके लिए कमजोर साबित होने वाला है. आपको अपने खानपान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो यह आपकी किसी पुरानी बीमारी को बढ़ा सकते हैं.

तुला- यह सप्ताह आपके लिए कुछ कमजोर रह सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को इस सप्ताह अपने रिश्ते को संभालने की आवश्यकता है क्योंकि उनका कोई पुराना साथी इस समय में वापस आएगा, जो आपके नए साथी से रिश्ते में खटपट कराएगा. भाई – बहिनों का आपको पूरा साथ मिलेगा और आप जीवनसाथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं. धन के मामले में समय अच्छा रहने वाला है. आप अपने किसी पुराने रुके हुए धन को लेकर परेशान रहेंगे लेकिन फिर भी आप अपने कामों को करने की पूरी कोशिश करेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होगा. आप अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे क्योंकि यदि आप प्रॉपर्टी से जुड़े किसी काम को लेकर लोन लेना चाहते थे तो वह आपको मिल सकता है. सेहत को लेकर परेशान रहेंगे क्योंकि आपको बीपी, शुगर, आदि से संबंधित समस्या बढ़ेगी लेकिन आप अपनी डाइट को प्रॉपर फॉलो करें. विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के मामले में खुद पर विश्वास रखकर कदम बढ़ाना होगा ताकि आप सफलता की सीढ़ी चढ़ सकें.

वृश्चिक- यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने की संभावना है. मेंटल स्ट्रेस आपके ऊपर हावी रह सकता है, इससे बचने की कोशिश करें. इस सप्ताह आपको अकेला सा महसूस होगा लेकिन आपके जीवन में किसी नए का आगमन हो सकता है. गृहस्थ जीवन जी रहे लोग परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे. धन को लेकर जरूरत से ज्यादा खर्च ना करें. बाहर जाने पर अत्यंत खर्च करेंगे लेकिन वाहनों का प्रयोग भी आपको सावधान रहकर करना होगा. बिजनेस कर रहे लोगों को इस सप्ताह पार्टनरशिप का कोई काम करने की संभावना है, इसलिए आप और आपके पार्टनर अपने कामों पर पूरा ध्यान दें. जॉब करने वाले जातकों का ट्रांसफर हो सकता है. विद्यार्थियों को उनके चारों तरफ का माहौल परेशान रहेगा, जिसका प्रभाव पढ़ाई पर भी पड़ेगा. इस सप्ताह आप कोई बड़ी डिसीजन मेकिंग करेंगे जिसका फाइनेंशियल इफेक्ट आपकी पूरी फैमिली पर पड़ सकता है.

धनु- धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने की संभावना है. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बढ़िया रहने वाला है. आपको बिजनेस में अच्छे प्रॉफिट मिलेंगे और आपका बिजनेस शुरू करने की स्थितियां बनेंगी. जॉब में आपका टाइम अच्छा है लेकिन आपको प्रमोशन लेने के लिए हड़बड़ी या जल्दबाजी में आकर अपने कामों में कोई गड़बड़ी नहीं करनी है ताकि आपके बाॅस आपसे प्रसन्न हों. विद्यार्थी इस सप्ताह आप अपनी पढ़ाई को लेकर सतर्क रहें और इधर-उधर समय व्यर्थ ना करें, नहीं तो उसका प्रभाव आपकी पढ़ाई पर ही पड़ेगा. इस सप्ताह आपको कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा और आपको अपने निजी जीवन में अपनी कुछ समस्याओं का प्रायश्चित करने की आवश्यकता है. जो लोग इस समय में खाली हैं, उन्हें किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की लोगों में गलतफहमी होने की वजह से रिश्ते में समस्याएं आ सकती हैं. शादीशुदा लोगों को अपने जीवनसाथी से कुछ पारिवारिक विषयों को लेकर आपस में बातचीत करनी होगी जिससे घर का माहौल अच्छा बन सके.

मकर- मकर राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह मध्य रहने वाला है. यह सप्ताह गृहस्थ जीवन जीवन लोगों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. आप अपने साथी से किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आप अपने घर पर तालमेल बनाकर चलेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में खुशियां तो आएंगी लेकिन कुछ व्यावहारिक चुनौतियों की वजह से वह व्यर्थ हो जाएंगी. आपके मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, इसलिए आप आर्थिक स्थिति को टेंशन फ्री रहेंगे. आपको अपने बिजनेस में यदि कोई बदलाव करना पड़े तो इस समय में आप कर सकते हैं. नौकरी में आपकी तरक्की होने से आपको प्रसन्नता होगी. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों को लेकर सावधान रहना होगा. उन्हें प्रमोशन मिलने की भी सप्ताह संभावना है. विद्यार्थी इस सप्ताह नई रिसर्च में भाग ले सकते हैं, जो उनके लिए अच्छी रहेगी,लेकिन आपके गाइड आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आप किसी नए कोर्स की ओर भी रुख कर सकते हैं, जिसके लिए आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. आपकी सेहत ज्यादा तले हुए और अधिक मसालेदार खानपान के कारण बिगड़ सकती है, लेकिन आपको इसे दूर करने के लिए खानपान पर कंट्रोल करने की आवश्यकता है.

कुंभ- यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों का रिश्ता पहले से बेहतर रहेगा और समस्याएं दूर होंगी, लेकिन व्यस्त जीवन में समस्याएं दस्तक दे सकते हैं. आपका रिश्ता टूटने की कगार पर आ सकता है, इसलिए आपको तोल मोल कर कोई बात बोले. यदि आपने जल्दबाजी दिखाइयी, तो उसमें आपको कोई नुकसान हो सकता है. इस सप्ताह किसी से कहने में आकर कोई बड़ा निवेश करने से बचे, नहीं तो वह आपके धन को कहीं फंसवा सकता है. विद्यार्थी इस सप्ताह अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएंगे और उसमे अपने लोगों से दूरी बनाकर कुछ समय अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखेंगे. व्यापार में आप कुछ बदलाव करने की सोच विचार कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर डॉक्टरी परामर्श लेना होगा ताकि वह बढ़ ना सके.

मीन- आपके लिए यह सप्ताह माध्यम रहेगा. धन के मामले में सप्ताह के लिए मिलाजुला रहेगा, क्योंकि आपके खर्च भी अच्छे खासे होंगे. आप इस सप्ताह ट्रैवलिंग पर भी अच्छा धन लगाएंगे. जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं प्रेम जीवन जी रहे लोगों की इस समस्याएं बढ़ाने की संभावना है, क्योंकि एक दूसरे को इसमें रिश्तो को संभाल का चलने की आवश्यकता है, तभी आपका रिश्ता बेहतर चल सकेगा. लोग अपने साथी की पूरी केयर करेंगे और उनके साथ घूमने फिरने जाएंगे. बिजनेस में आप किसी को के साथ पार्टनरशिप में कोई काम कर सकते हैं. विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई-लिखाई को लेकर बाकी कामों पर लगेगा, जिसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ेगा. आपके स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आज फिर से बढ़ेंगी, जो आपको परेशान करेंगी, लेकिन आपको उस पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है.

Read more

Local News