झारखंड विधानसभा में मंत्री योगेंद्र महतो ने ऐलान किया है कि राज्य में पुलिस की बहाली जल्द होगी. उत्पाद सिपाही की बहाली में आयी विसंगतियों की वजह से देर हुआ.
- रांची : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवकों के लिए हेमंत सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने बता दिया है कि पुलिस की बहाली कब होगी. सदन में बीजेपी नेता शत्रुघ्न महतो के एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि जल्द ही 4919 पदों पर पुलिस की बहाली होगी. इसे लेकर विज्ञापन जारी करने की तैयारी चल रही है.
विधायक शत्रुघ्न महतो ने उठाया था पुलिस कर्मियों की कमी का मुद्दा
सोमवार को विधायक शत्रुघ्न महतो सदन में पुलिस कर्मियों की कमी का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या और पुलिस अनुपात एक लाख की आबादी पर 300 पुलिस का मानक तय किया गया है. लेकिन झारखंड में एक लाख की आबादी पर 211 पद स्वीकृत हैं. लेकिन वर्तमान में एक 157 ही कार्यरत हैं. जिला पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण सिपाहीयों को 20 घंटे से अधिक की सेवा देनी पड़ रही है. इसका असर विधि व्यवस्था पर पड़ रहा है.
4919 पदों पर होगी पुलिस की बहाली
बाघमारा विधायक के इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि जल्द ही 4919 पदों पर पुलिस की बहाली होगी. इसे लेकर विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. उत्पाद सिपाही की बहाली में आयी विसंगतियों की वजह से ही विलंब हुआ. जल्द ही बहाली प्रक्रिया प्रारंभ होगी. कैबिनेट में इसे लेकर स्पष्ट निर्णय हो गया है, जिस पर काम जारी है. उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान 15 से अधिक अभ्यर्थियों की मौत हो गयी थी. जिसके बाद इसकी नियमावली को बदल दी गयी.