रामगढ़ जिले में विवाहोत्सव पर वरमाला के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान मारपीट हुई. बाराती पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. विवाह मंडप छोड़ कर दूल्हा चला गया. दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया. भोजन के दौरान मछली नहीं मिलने से बाराती पक्ष ने गाली-गलौज कर दी. इससे विवाद बढ़ गया.
गोला (रामगढ़), -रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के कमता गांव निवासी एक युवती की गुरुवार की रात भदानीनगर थाना क्षेत्र निवासी युवक से शादी होनी थी. तय समय पर दूल्हा पक्ष बाराती के साथ कमता गांव पहुंचा था. इस दौरान वरमाला की रस्म हर्षोल्लास के साथ अदा की गयी. इसके बाद भोजन को लेकर दोनों पक्ष आपसे में भिड़ गए और मारपीट हो गयी. इसमें बाराती पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. दूल्हा विवाह मंडप से उठकर चला गया. दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया.
वर-वधू पक्ष में मारपीट, बाराती पक्ष के तीन घायल
वरमाला के बाद बाराती खाना खाने के लिए चले गए. बरातियों के लिए खस्सी का मीट-भात बना हुआ था. कुछ बाराती भोजन कर रहे थे. इस बीच लोगों ने दूसरे समुदाय के तीन से चार लोगों के लिए मछली की मांग की. दुल्हन पक्ष वालों ने कहा कि मछली बनाने के लिए पहले से नहीं कहा गया था. इसलिए यहां मछली नहीं बनी है. इसी को लेकर कुछ बाराती नाराज हो गए और गाली-गलौज करते हुए बाहर निकलने लगे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गयी. इसमें बाराती पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. मारपीट की घटना के बाद दूल्हा विवाह मंडप से उठकर चला गया. घटना की सूचना गोला पुलिस को दी गयी. शुक्रवार सुबह दुल्हन पक्ष ने गोला थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की, लेकिन इस बीच दुल्हन ने ही शादी से इनकार कर दिया.
दुल्हन का शादी से इनकार
दुल्हन का कहना था कि दूल्हा जब विवाह मंडप से उठकर भाग गया, तो वह मेरा जीवन भर का साथ क्या निभाएगा? बताया जाता है कि दुल्हन पक्ष के द्वारा दूल्हा पक्ष को दहेज एवं तिलक स्वरूप कुछ रुपए दिये गए थे, लेकिन अब तक लेनदेन को लेकर किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया गया है.