लातेहारः पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए सिलेंडर बम को निष्क्रिय कर दिया है. नक्सलियों के द्वारा पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए गारू थाना क्षेत्र के साल्वे जंगल में सिलेंडर बम लगा कर रखा गया था.
दरअसल लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों के द्वारा गारू थाना क्षेत्र के साल्वे गांव के निकट स्थित जंगल में चहलकदमी की जा रही है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम साल्वे गांव के निकट स्थित जंगल में सर्च अभियान चलाया.
सर्च अभियान के दौरान जंगल में एक स्थान पर कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी. जब पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने उस स्थान की बारीकी से छानबीन की तो वहां एक सिलेंडर बम बरामद हुआ. इसके बाद मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और बम को निष्क्रिय कर दिया.
इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया था. जिसमें सिलेंडर बम बरामद किया गया और उसे निष्क्रिय किया गया.
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि ऐसी संभावना है कि नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए सिलेंडर बम लगाया होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और इलाके में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. एसपी कुमार गौरव ने कहा कि पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से कमजोर होने के बाद नक्सली पूरी तरह हताश हैं.
एसपी कुमार गौरव ने कहा कि नक्सलियों के पास अब बस एक ही रास्ता बचा हुआ है कि वह सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर आत्मसमर्पण कर दें. उन्होंने कहा कि पुलिस लातेहार जिले को पूरी तरह नक्सली मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित है. जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे उन्हें सरकार के प्रावधान के तहत कई प्रकार की सुविधा दी जाएगी और उन्हें पुनर्वास के लिए हर संभव सहयोग भी दिया जाएगा. परंतु जो नक्सली अभी भी नक्सलवाद के रास्ते को नहीं छोड़ेंगे उनका खात्मा भी तय है.