Friday, March 28, 2025

 मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर प्रखंड कार्यालय पहुंची महिलाएं

Share

मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से बड़ी संख्या में परेशान महिलाएं सोमवार को गोविंदपुर प्रखंड पहुंची. उनका कहना है कि पूर्व में उन्हें राशि मिल रही थी, जो अब बंद हो गयी.

गोविंदपुर.

मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से बड़ी संख्या में परेशान महिलाएं सोमवार को गोविंदपुर प्रखंड पहुंची. उनका कहना है कि पूर्व में उन्हें एक हजार रुपये की राशि मिल रही थी. अधिकतर महिलाओं को दिसंबर से मार्च तक तीन माह के साढ़े सात हजार रुपये आ गये हैं. जबकि उनके खाते में दिसंबर से मार्च तक की राशि नहीं आयी. परेशान हो वे जानकारी लेने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे है कि किस कारण से उनकी राशि रोकी गयी है, ताकि उसमें सुधार किया जा सके. ज्ञात हो कि गोविंदपुर प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत 58 हजार लाभुक हैं. इनमें से 45 हजार महिलाओं के खाते में राशि भेज दी गई हैं. जबकि 13 हजार महिलाओं के खाते में राशि नहीं पहुंची है. इन्हें या तो होल्ड में रखा गया है या उनका नाम लिस्ट से हट गया है. रतनपुर की संगीता देवी एवं भारती देवी, घोड़ामुर्गा की मंदाकिनी देवी, डुमरियाटांड़ की लक्ष्मी देवी में बताया कि पूर्व में उन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपये मिलते थे. दिसंबर से उन्हें राशि नहीं मिल रहा है.

Table of contents

Read more

Local News