Saturday, March 1, 2025

भागलपुर को रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, लखनऊ के लिए किया रेगुलर ट्रेन चलाने का ऐलान 

Share

भागलपुर: रेलवे भागलपुर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक नई ट्रेन चलाने की तैयारी में हैं. सूत्रों के मुताबिक, मार्च के अंत तक इस ट्रेन के परिचालन की अनुमति मिलने की संभावना है.

भागलपुर के रहने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. जानकारी के मुताबिक रेलवे भागलपुर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक नई ट्रेन चलाने की तैयारी में हैं. हालांकि जिस ट्रेन को चलाया जाएगा वह पहले से ही पटरी पर दौड़ रही है और लोगों के बीच लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती है. ट्रेन के भागलपुर तक विस्तार के लिए मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने  फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर कर भेज दी है. 

लखनऊ मंडल से हरी झंडी का इंतजार

वहीं, मालदा मंडल भी इस ट्रेन के परिचालन को लेकर पूरी तरह से तैयार है. बस लखनऊ मंडल से इसकी अनुमति का इंतजार है. इसके बाद ट्रेन की समय सारणी जारी होगी और ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. 

कब से चलने की है उम्मीद

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, मार्च के अंत तक इस ट्रेन के परिचालन की अनुमति मिलने की संभावना है. ट्रेन नम्बर 15204 व 15203 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को प्रतिदिन पर चलाया जाएगा. वहीं, इस ट्रेन के भागलपुर तक विस्तारित होने के बाद भागलपुर, बांका और मुंगेर के लोगों को फायदा होगा. 

Read more

Local News