Saturday, March 1, 2025

बोकारो में ज्वेलरी शॉप की दीवार काटकर लाखों के जेवरात की चोरी

Share

बोकारो-बीएस सिटी थाना क्षेत्र में दीवार काटकर ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवरात की चोरी का मामला सामने आया है. दुकानदार का कहना है कि 25 से 30 लाख रुपए के जेवरात की चोरी हुई है.

बोकारो जिले के बोकारो-बीएस सिटी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप की दीवार काटकर उसमें से लाखों के जेवरात की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने बताया है कि राम मंदिर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जगदम्बा ज्वेलर्स नामक दुकान में देर रात चोरों ने दीवार काटकर सेंधमारी की.

r

दुकान के मालिक को घटना की जानकारी शनिवार को तब लगी, जब वह दुकान खोलने के लिए आये. दुकान के मालिक संजय वर्मा ने बताया कि सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर खोलने पर देखा कि शो-केस में रखे सारे जेवरात गायब हैं.

उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पाया कि दुकान के पीछे की दीवार कटी हुई है. संजय वर्मा ने 25-30 लख रुपए के जेवरात की चोरी का अनुमान जताया है.

दुकान के .

हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. पुलिस की टीम ने दुकान की जांच की है. दुकानदार की ओर से अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. बोकारो जिले की फॉरेंसिक विभाग की टीम ने दुकान से सारे साक्ष्य जुटा लये हैं. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.सब-इंस्पेक्टर .

सब-इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि घटना पुराने अंदाज में की गयी है. दीवार को काटकर चोर इसके अंदर दाखिल हुए हैं. दीवार से सटे प्लाई को जलाकर नष्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत पहले ऐसी घटनाएं होतीं थीं. अब इस तरह से चोरी नहीं होती.

Read more

Local News