पलामूः भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े नेशनल हाईवे 139 फोरलेन के निर्माण कार्य को पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने रुकवा दिया है. नेशनल हाइवे 139 का फोरलेन निर्माण कार्य पलामू, गढ़वा और लातेहार में चल रहा है. पूर्व मंत्री ने रैयतों को मुआवजा नहीं देने और मनमाने ढंग से निर्माण में कार्य करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू किया है.
त्रिपक्षीय वार्ता में कई बिंदुओं पर बनी सहमति
सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी निर्माण स्थल पर पहुंचे थे और निर्माण कार्य को रुकवा दिया है. जिसके बाद पलामू डीसी के कार्यालय में नेशनल हाइवे फोरलेन का कार्य करवा रही कंपनी के प्रतिनिधि, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के साथ वार्ता हुई है. इस वार्ता में 12 बिंदुओं पर सहमति बनी.
सदर सीओ को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश
वार्ता के दौरान सदर सीओ को फ्लाईलैश प्रदूषण फैलाने के आरोप में एफआईआर करने का निर्देश जारी किया गया. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि नेशनल हाइवे का निर्माण मनमाने तरीके से हो रहा था. विरोध करने पर ग्रामीणों को परेशान किया जाता है. ग्रामीणों और जनता के परेशानी को देखते हुए आंदोलन शुरू किया गया था. एक दिन के लिए नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य को रुकवाया गया था.
12 बिंदुओं पर बनी सहमति
उन्होंने बताया कि वार्ता में 12 बिंदुओं पर सहमति बनी है. निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों को रखा जाएगा, सदर सीओ को प्रदूषण फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. रैयतों को मुआवजा दिया जाएगा और कई इलाकों में फ्लाईओवर बनाने की सहमति बनी है.