Friday, March 28, 2025

 पति ने इन लोगों के साथ मिलकर की थी सुरभि राज की हत्या, पुलिस ने डॉक्टर हत्याकांड में किया बड़ा खुलासा

Share

सुरभि हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने एशिया हॉस्पिटल की संचालिका हत्याकांड में उसके पति समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ सुरभि राज की शनिवार ( 22.03.25) को 7 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने समूचे बिहार को हिला के रख दिया था. पुलिस के सामने इस केस के मुख्य आरोपी को पकड़ने की चुनौती थी. हत्या के 3 दिन के भीतर पटना पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस टीम के तकनीकी अनुसंधान और सबूतों के संकलन से इस कांड में संलिप्त एशिया हॉस्पीटल के मालिक (मृत्तिका के पति) और उसी हॉस्पीटल में कार्यरत महिला कर्मी एवं अन्य कर्मी की संलिप्तता पायी है. कांड के अनुसंधान के कम में कांड में घटित घटना के घटनास्थल से लैपटॉप, विभिन्न सिम कार्ड और अन्य सामान तथा गिरफतार राकेश रौशन के पास से मृतिका सुरभि राज का बुलेट लगा हुआ मोबाईल फोन तथा एक अन्य गिरफतार मसूद आलम के द्वारा प्रस्तुत किया गया ईवीआर बरामद किया गया है. इस हत्याकांड में एशिया हॉस्पीटल के मालिक (मृत्तिका के पति), महिला कर्मी समेत अन्य तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या -क्या बरामद हुआ

  1. एक एप्पल कंपनी का सिल्वर रंग का MAC Book
  2. एक H.P कंपनी का काला रंग का Pro book
  3. ROYAL CHALLENGE कुल 03 पीस कुल 540 एमएल
  4. SANDISK कंपनी का पेन ड्राईव 02 पीस
  5. विभिन्न कम्पनियों का 15 सिम कार्ड
  6. एक ग्रे रंग का टोपी
  7. मोबाईल फोन- 07

इन लोगों की हुई गिरफतारी

  1. एशिया अस्पताल की महिला स्टाफ
  2. राकेश रौशन उम्र करीब 34 वर्ष उर्फ चंदन सिंह
  3. रमेश कुमार उर्फ अतुल कुमार उम्र करीब 27 वर्ष
  4. अनिल कुमार उम्र 30 वर्ष
  5. मसूद आलम उम्र 34 वर्ष

Table of contents

Read more

Local News