नामकुम थाना क्षेत्र में आज (18 अप्रैल) से मांस-मछली की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. 18 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 20 अप्रैल की रात 11 बजे तक इलाके में निषेधाज्ञा लागू किया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर उचित कार्रवाई हो सकती है. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया है.
राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में आज (18 अप्रैल) से मांस-मछली की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. 18 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 20 अप्रैल की रात 11 बजे तक इलाके में निषेधाज्ञा लागू किया गया है. इस दौरान इलाके में मांस-मछली की दुकानें बंद रहेगी. रांची सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है.
उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी मैदान में आयोजित एयर शो के मद्देनजर आर्मी मैदान के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. जारी आदेश में कहा गया है कि 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आर्मी मैदान के 200 मीटर की परिधि में मांस-मछली की सभी दुकानें बंद रहेगी. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर उचित कार्रवाई होगी. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया है.
एयर शो कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क
नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को भारतीय वायुसेना का एयर शो होने वाला है. कार्यक्रम सुबह 09:45 बजे से शुरू होगा और 10:45 बजे समाप्त होगा. दोनों दिन कार्यक्रम की समयावधि एक ही रहेगी. कार्यक्रम में सभी का प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा. एयर शो का आनंद लेने के लिए आपको सुबह 08:30 बजे तक खोजाटोली आर्मी मैदान में पहुंचना होगा. कार्यक्रम स्थल पर सभी लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था होगी. इसके अलावा वाहन पार्किंग, पेयजल और शौचालय की भी उत्तम व्यवस्था रहेगी.