Saturday, April 19, 2025

छावा से विक्की कौशल छाए हुए हैं और अब फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर कर दिया है.

Share

Chhaava Box Office Collection Day 10

विक्की कौशल स्टारर हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 10 दिन पूरे करने लिए हैं. बीती 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म छावा पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूभाई भोसले का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में हैं. वहीं, फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

  • https://www.youtube.com/embed/77vRyWNqZjM

छावा की 10वें दिन की कमाई

सैकनिल्क के अनुसार, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने अपने दूसरे रविवार यानि 10वें दिन 40 करोड़ रुपये (अनुमानित) का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर कर 326.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. छावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और फिल्म अब 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है. वहीं, फिल्म छावा के मेकर्स मडोक फिल्म्स ने छावा की 9 दिनों की कुल घरेलू कमाई का आंकड़ा भी शेयर किया है. छावा ने 9 दिनों में 293.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. बता दें, फिल्म छावा ने नौवें दिन की कमाई में 87.23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. वहीं, भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली छावा विक्की कौशल के करियर की पहली फिल्म बन गई है.

छावा का डे वाइज कलेक्शन

डेकेेलेक्शन
दिन 131 करोड़ रुपये
दिन 237 करोड़ रुपये
दिन 348.5 करोड़ रुपये
दिन 424 करोड़ रुपये
दिन 525.25 करोड़ रुपये
दिन 632 करोड़ रुपये
दिन 721.5 करोड़ रुपये
दिन 823.5 करोड़ रुपये
दिन 944 करोड़ रुपये
दिन 1040 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कुल कलेक्शन326.75 करोड़ रुपये

Read more

Local News