चतराः शहर में एक घरेलू विवाद ने उस समय दिल दहलाने वाला रूप ले लिया. जब पत्नी के कथित प्रेम प्रसंग से आहत पति ने खुद की जान लेने की कोशिश की. इस घटना में पति की श्वास नली पूरी तरह कट गई और वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया.
वहीं विवाद के दौरान पत्नी के सिर में भी गंभीर चोटें आईं. दोनों को परिजनों ने तत्काल चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की त्वरित कार्रवाई ने पति की जान बचा ली. हालांकि पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया. यह घटना सदर थाना क्षेत्र बुधवार दोपहर की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान धारदार हथियार से पति की गर्दन कट गई और वह खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया. दूसरी ओर, पत्नी के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. मोहल्ले वालों की मदद से दोनों को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया.
सदर अस्पताल में पति की हालत अत्यंत गंभीर थी. उनकी श्वास नली पूरी तरह कट चुकी थी और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी जान को खतरा था. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह सर्जन डॉ. मनीष लाल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पति को तुरंत ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया. डॉ. मनीष के नेतृत्व में लगभग एक घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन में उनकी श्वास नली को जोड़ा गया. इस ऑपरेशन में जनरल फिजिशियन डॉ. आशीष, ओटी तकनीशियन अभिषेक कुमार और पंकज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. डॉ. मनीष ने बताया कि मरीज को समय पर अस्पताल नहीं लाया जाता तो उनकी जान बचाना मुश्किल हो सकता था.
ऑपरेशन के बाद पति की हालत स्थिर है लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण वह सुस्त हैं. उन्हें कुछ दिनों तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. वहीं, पत्नी को सिर में गंभीर चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सिटी स्कैन के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया.