गया जी: साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को शहर में दो लोगों को बिजली मीटर में आधार अपडेट करने के नाम पर 3 लाख का चूना लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष के अनुसार, तकनीकी पहलुओं की जांच कर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
गया जी: साइबर अपराधियों ने एक बार फिर नयी चाल के जरिये लोगों को ठगने का सिलसिला जारी रखा है. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के दुबहल गांव निवासी दीपक कुमार सिंह को बिजली मीटर में आधार नंबर अपडेट कराने के नाम पर झांसे में लेकर साइबर ठगों ने उनके बैंक खातों से कुल 1.20 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली.
लिंक पर क्लिक करते ही फोन हुआ ब्लैक आउट
पीड़ित दीपक कुमार ने गया साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके मकान मालिक को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें बिजली मीटर में आधार अपडेट कराने की बात कही गयी. मकान मालिक ने कॉल दीपक को फारवर्ड कर दिया. दीपक ने बातचीत कर आधार अपडेट की प्रक्रिया पूरी की. कुछ देर बाद दोबारा उसी नंबर से कॉल आया और कहा गया कि आधार अपडेट हो गया है, एक लिंक भेजा जा रहा है, जिसे कंफर्म करें. जैसे ही दीपक ने लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल फोन ब्लैक आउट हो गया और लगातार बैंक खातों से पैसे कटने लगे.
3 खातों से उड़ाए 1 लाख 20 हजार
ठगों ने दीपक के पंजाब नेशनल बैंक खाते से ₹29,000, एचडीएफसी बैंक से ₹21,000 और इंडियन बैंक से तीन बार में क्रमशः ₹30,000, ₹20,000 और ₹20,000 की निकासी कर ली. कुल मिलाकर उनके खातों से ₹1,20,000 की अवैध निकासी की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष के अनुसार, तकनीकी पहलुओं की जांच कर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
सावधानी बरतें
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या कॉल पर अपनी निजी जानकारी या बैंक डिटेल साझा न करें और संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर उड़ाये 1.98 लाख रुपये
गया जी. बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने रामपुर थाना क्षेत्र के न्यू करीमगंज मुहल्ले में रहनेवाले परवेज बहाव को झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से एक लाख 98 हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित परवेज बहाव ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित परवेज ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि एक व्यक्ति ने कॉल किया और उसने कहा कि बिजली विभाग के हेड ऑफिस पटना से बोल रहा हूं. आपका मीटर ऑनलाइन अपडेट नहीं हुआ है, उसे अपडेट करान है. उसने उन्हें मोबाइल फोन पर स्कीन शेयर किया था. इसी दौरान उसने उनके यूको बैंक के खाते से एक लाख 98 हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी कर ली. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
साइबर गिरोह के झांसे में आये डॉक्टर, सात लाख गंवाये
गया जी. शहर के दिग्घी तालाब इलाके में स्थित नारायणी होमियो क्लिनिक के डॉ विजय भूषण मेहता को साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने झांसे में लिया और ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खुलवा कर एक बड़े कंपनी के नाम पर झांसा देकर डुप्लीकेट कंपनी में सात लाख रुपये जमा करा लिया. इस ठगी को लेकर डॉ विजय भूषण मेहता ने साइबर थाने की शरण ली. वहीं, साइबर थाने के पुलिस ने पीड़ित चिकित्सक के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.