Sunday, April 20, 2025

हाईवे पर गाड़ी चलाते समय अगर खत्म हो जाए पेट्रोल तो तुरंत इन नंबरों पर करें कॉल

Share

हाईवे पर पेट्रोल खत्म होने पर टोल रसीद पर दिए गए नंबर या एनएचएआई हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं.

नई दिल्ली: अगर हाईवे पर आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाए तो परेशान न हों. आप टोल रसीद पर दिए गए नंबर पर कॉल करके पेट्रोल मंगवा सकते हैं. इसके लिए आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर भी कॉल करके मदद ले सकते हैं.

जानिए पूरा नियम
हाईवे पर गाड़ी चलाते समय अगर पेट्रोल खत्म हो जाए तो आप इन नंबरों पर कॉल करके मदद ले सकते हैं- 1033 – नेशनल हाईवे हेल्पलाइन नंबर, 8577051000 – पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर, 7237999944 – पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर.

आपको अपना स्थान और नाम बताना होगा. इसके बाद हेल्पर आपके स्थान पर पहुंचकर आपको पेट्रोल या डीजल उपलब्ध कराएगा. इसके लिए आपको भुगतान करना होगा, लेकिन कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

ये कदम उठाएं
सबसे पहले वाहन को साइड में पार्क करें और टोल रसीद पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर या टोल नंबर 1033 पर कॉल करें. अपना स्थान और नाम बताएं. हेल्पर आपके स्थान पर पहुंचकर आपको पेट्रोल या डीजल उपलब्ध कराएगा. इसके लिए आपको ये नंबर अपने मोबाइल में सेव कर लेने चाहिए. सभी टोल बूथ पर वाहन चालकों की मदद के लिए एंबुलेंस, रिकवरी वाहन और सुरक्षा दल तैनात रहते हैं. जैसे ही आप टोल पार करेंगे, आपको दी जाने वाली रसीद पर NHAI का टोल फ्री नंबर 1033 भी अंकित होता है.

फास्टैग के लिए भी यह नंबर बहुत उपयोगी है
अगर टोल प्लाजा पर फास्टैग स्वीकार नहीं किया जा रहा है, तो ग्राहक को टोल फ्री नंबर 1033 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करानी चाहिए. NHAI ने हाईवे यूजर्स को फास्टैग समेत सभी तरह की सड़क सहायता देने के लिए 1033 कॉल सेंटर स्थापित किया है

Read more

Local News