हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह की फेसबुक आईडी को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है.
हजारीबागः साइबर अपराधी और ठगों पर सख्ती करने वाले हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह का फेसबुक आईडी हैक हो गया है. साइबर अपराधियों ने एसपी अरविंद कुमार सिंह के नाम से बनाए गए फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है. हैक करने के बाद आम लोगोें को दनादन फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं.
आईडी हैक होने की खबर मिलते ही एसपी अरविंद कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है और जानकारी देते हुए फ्रेंड रिक्वेस्ट, पैसे मांगने आदि को लेकर सूचना देने को कहा है. बताया कि उनकी आईडी से कोई अगर पैसा मांगता है या फिर कोई और बात कहता है तो इसकी सूचना दें, अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
एसपी की आईडी हैक होते ही साइबर सेल की टीम एक्टिव हो गई है. वहीं तकनीकी शाखा की मदद से आईडी बनाने वालों की पहचान की जा रही है. ज्ञात हो कि साइबर ठगी का एक माध्यम फेसबुक आईडी हैक कर अपने हिसाब से उपयोग करना है. साइबर ठग ऐसे नामी गिरामी हस्ती की आईडी उपयोग कर करोड़ों लोगों को भावुक अपील कर साइबर ठगी का शिकार बना चुके है.
जानकारी के अनुसार उनके परिचय के लोगों ने पैसे मांगने की बात और काम करा देने का मैसेज आने के बाद इसकी जानकारी एसपी को दी. इसके बाद आईडी की जांच कराई गई तो पता चला कि साइबर अपराधी अरविंद कुमार सिंह की आईडी हैक कर चुके हैं. दूसरी ओर आईडी हैक होने की जानकारी फैलते ही तरह तरह की चर्चाएं प्रारंभ हो गई है.