Saturday, April 19, 2025

साइबर फ्रॉड से बिहार आ रहा सिंगापुर का पैसा, नालंदा-नवादा में चलेगा सीबीआई का ऑपरेशन

Share

 केंद्रीय जांच एजेंसी साइबर अपराधियों के खिलाफ देश भर में ऑपरेशन चक्र चला रही है. इसी कड़ी में नालंदा और नवादा में भी बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा सकती है.




पटना. सिंगापुर में हुए साइबर फ्रॉड का कनेक्शन बिहार से जुड़ा है. सीबीआई अब नालंदा और नवादा में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलानेवाली है. साइबर फ्रॉड में बिहार के पांच जिले संवेदनशील हैं, इनमें नालंदा और नवादा के अलावा शेखपुरा, जमुई और पटना भी शामिल है. केंद्रीय जांच एजेंसी साइबर अपराधियों के खिलाफ देश भर में ऑपरेशन चक्र चला रही है. इसी कड़ी में नालंदा और नवादा में भी बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा सकती है

बैंक खातों में कराई ट्रांसफर

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि साइबर अपराधियों ने पिछले दिनों सिंगापुर के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया था. ऑपरेशन चक्र के दौरान हुई जांच में पता चला है कि शातिरों ने पीड़ितों से जो रकम वसूली थी, उसे भारत के अपने एजेंटों के विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कराई थी. बाद में यह राशि पटना, नालंदा और नवादा के बैंक खातों में ट्रांसफर कर उसकी निकासी की गई.

पूरे देश में ऑपरेशन चक्र अभियान

अब सीबीआई इस केस की तह तक जानेवाली है. इसमें बिहार के कई साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकता है. मालूम हो कि सीबीआई ने डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करनेवाले बड़े गिरोह के खिलाफ पूरे देश में ऑपरेशन चक्र अभियान चलाया है. इसके तहत पिछले दिनों चार बड़े साइबर अपराधी गिरफ्तार भी हुए थे.

Read more

Local News