साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन अंतरराज्यीय ठग को पुलिस ने दबोचा है. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पटना के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत मुजफ्फरपुर की साइबर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
मुजफ्फरपुर साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर ठग को सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर मनोकामना नगर स्थित एक किराये के मकान से तीसरे की गिरफ्तारी पटना से की गयी है. उनकी पहचान पारू थाना के रसूलपुर निवासी मो. हुसैन , सरैया थाना के तिल बिहटा गांव के विपिन कुमार और शेखपुरा जिला के अरियारी थाना के करीमाबिगहा निवासी रोहित कुमार के रूप में किया गया है.
क्या बरामद हुआ
पुलिस ने तीनों के पास से 32 मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड , पांच लैपटॉप , एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक मदरबोर्ड, एक चेकबुक, दो आधार कार्ड, 12 डेबिट कार्ड, दो पेन ड्राइव , तीन चार्जर, पैसे से लेन- देन से संबंधित तीन नोटबुक, एक माउस, एक एसएसडी, एक पिट्ठू बैग और बैंकों से संबंधित अन्य कागजात पता किया जा रहा है. गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी ई कॉमर्स साइट पर अपनी फेक आइडी व नंबर अपलोड रखते थे.
अगर किसी ग्राहक का पार्सल या कूरियर फंस जाता था जैसे ही वे गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर या आइडी सर्च करते थे तो इन साइबर अपराधियों का नंबर आ जाता था. फिर, साइबर अपराधी कस्टमर केयर का अधिकारी बनकर उनसे पर्सनल सभी जानकारी पूछ लेता था. ऑर्डर व पार्सल कैंसिल होने या डिएक्टिवेट होने का भय दिखाकर उसको अपने झांसे में ले लेता है.
कैसे करता था कंट्रोल
ग्राहक के मोबाइल फोन पर एक एपीके फाइल भेजकर उसके मोबाइल में इंस्टॉल करवा कर उसका सारा एक्सेस अपने कंट्रोल में कर लेता था. इसके बाद से जुड़े नंबर के आधार पर खाते से सारे रुपये उड़ा लेता था. साइबर अपराधियों के पास से बरामद पैसे के लेनदेन के नोट बुक में करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली है. इसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है.
क्या बोले एसएसपी सुशील कुमार
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा ऑपरेशन साइबर प्रहार चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में उनके निर्देशन में कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही थी. सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर मनोकामना नगर में एक मकान में संदिग्ध नंबर का लोकेशन मिला. साइबर डीएसपी सह थानेदार हिमांशु कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार , सिपाही द्विवेश कुमार द्विवेदी समेत अन्य को शामिल किया गया.
टीम जब भगवानपुर स्थित मकान में छापेमारी की वहां से दो साइबर अपराधी मो. हुसैन व विपिन कुमार को दबोचा गया. वहां से भारी संख्या में साइबर अपराध में प्रयुक्त, मोबाइल, लैपटॉप, सिम कार्ड , पैसा लेन देन से संबंधित नोट बुक बरामद किया गया.
दोनों अपराधियों की निशानदेही पर पटना में छापेमारी करके तीसरे अपराधी रोहित कुमार को दबोचा गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली व उड़ीसा समेत अन्य राज्यों से साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतें दर्ज है. तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए अन्य राज्यों से संपर्क साधी जा रही है.