बेगूसराय में दो घरों में खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब मुंडन संस्कार में भाग लेने आये दो युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई.
बेगूसराय में दो घरों में खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब मुंडन संस्कार में भाग लेने आये दो युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है. मृतक की पहचान बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर निवासी उमेश साह के 17 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार तथा लाखो चक्की टोला निवासी कारी पासवान के 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार उर्फ गौरी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक गांव के किसी की मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए सिमरिया गंगा घाट आया हुआ था. कार्यक्रम के दौरान ही स्नान के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. हल्ला मचने पर परिजनों के द्वारा उसे डूबने से बचाने की कोशिश की गई लेकिन परिजन उसमें सफल नहीं हो पाए और देखते ही देखते कृष्ण कुमार गहरे पानी में डूब गया.
चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की घटना
परिजनों में हंगामा मच गया और चीख पुकार से हंसी खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.मामले की सूचना पर एसडीआरएफ और गोताखोरों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद एक युवक गौरव कुमार का शव बरामद किया जा सका. चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.वहीं दूसरे शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजने की प्रक्रिया चल रही है.