Saturday, April 19, 2025

पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की गयी जान

Share

गढ़पुरा-बखरी पथ के भंसी मोड़ के समीप पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गया.

गढ़पुरा. गढ़पुरा-बखरी पथ के भंसी मोड़ के समीप पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गया. घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है. मृत युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर वार्ड आठ निवासी गुलाब सहनी का पुत्र मंटून सहनी के रूप में की गई है. इस घटना में मंटून सहनी का एकलौता दस वर्षीय पुत्र राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार बाद बेगूसराय रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि मंटून सहनी अपने दस वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के साथ अपने भांजे के शादी समारोह में तारा बरियारपुर से बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा आया था

Read more

Local News