Saturday, April 19, 2025

पलामू, गढ़वा और लातेहार एसपी से 25 बिंदु पर मांगी गई रिपोर्ट, महिला हिंसा और अपराध को लेकर गाइडलाइन

Share

पलामू जोनल आईजी ने प्रमंडल के तीनों जिलों के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. ये रिपोर्ट 25 बिंदुओं पर आधारित होंगे.

पलामूः जोनल आईजी सुनील भास्कर ने पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के एसपी से 25 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट की मई के पहले सप्ताह में समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा के दौरान पलामू डीआईजी और तीनों जिलों के एसपी मौजूद रहेंगे.

पलामू आईजी सुनील भास्कर ने पलामू, गढ़वा एवं लातेहार एसपी से महिला हिंसा, पॉक्सो से जुड़े हुए मामले, लंबित मुकदमे, अपराध एवं नक्सल के बिंदु पर रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट में चोरी, डकैती, सामाजिक अपराध को भी जोड़ा गया है. एससी एसटी से जुड़े मुकदमो के रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.

पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि 25 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे और समीक्षा होगी.

दरअसल पलामू, गढ़वा एवं लातेहार झारखंड के अतिनक्सल प्रभावित जिलों में शामिल रहे हैं. पलामू को केंद्र की सरकार ने हाल में ही नक्सल मुक्त मान लिया है. गढ़वा के बूढ़ापहाड़ के इलाके में नक्सली गतिविधि है. वहीं लातेहार सबसे अधिक नक्सल प्रभावित है. नक्सली के कमजोर होने के बाद पुलिस की गतिविधि तेजी से बदल रही है.

इलाके में पुलिस की कार्रवाई को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यह रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रिपोर्ट की समीक्षा के आधार पर पुलिसिंग को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. पलामू, गढ़वा और लातेहार के कई इलाकों में स्थापित पुलिस कैंपों के भी समीक्षा की गई है. कई इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जानी है.

Read more

Local News