दायर प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि सगुना मोड़ स्थित बैंक के ब्रांच में काम करनेवाले अधिकारी ने दोपहर करीब तीन बजे चिकित्सकीय विमर्श लेने के लिए महिला को बोरिंग रोड स्थित एक हॉस्टल में बुलाया.
पटना में एक महिला बैंककर्मी से दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. इस मामले में पीड़िता ने बैंक के ही एक अधिकारी पर संगीन इल्जाम लगाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, एक निजी बैंक में काम करनेवाली महिला ने अपने अफसर पर जबरन शराब पीने का दबाव बनाने और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़िता ने एसके पुरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है
बैंक अधिकारी ने हॉस्टल में बुलाया
दायर प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि सगुना मोड़ स्थित बैंक के ब्रांच में काम करनेवाले अधिकारी ने दोपहर करीब तीन बजे चिकित्सकीय विमर्श लेने के लिए महिला को बोरिंग रोड स्थित एक हॉस्टल में बुलाया. वहां पहुंचे पर महिला बैंककर्मी ने पाया कि आरोपित ने शराब पी रखी थी. वह महिला को भी शराब पीने का दबाव बना रहा था. महिला बैंककर्मी के इनकार करने पर आरोपित ने महिला का हाथ पकड़ लिया.
शराब के नशे में की दुष्कर्म की कोशिश
बैंककर्मी महिला ने इस बाबत हॉस्टल संचालक पर भी आरोप लगाये हैं. महिला ने कहा है कि हॉस्टल संचालक ने बाहर जाकर दरवाजा बंद कर दिया था, जिसके कारण वो कमरे में फंस गयी थी. इस दौरान अधिकारी ने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. महिला का दावा है कि उसने किसी तरह दरवाजा को खटखटाया और उसकी आवाज सुनकर लोग जमा हुए. लोगों ने दरवाजा खोला तो वो कमरे से बाहर निकल सकी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
