Sunday, April 20, 2025

 टॉपर्स को आईआईटी आईएसएम धनबाद निःशुल्क पढ़ाई का देगी अवसर!

Share

जेईई एडवांस 2025 के टॉपर बच्चों को धनबाद आईआईटी आईएसएम निःशुल्क पढ़ाई का अवसर देगी.

धनबादः जेईई एडवांस 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं को आईआईटी आईएसएम धनबाद निःशुल्क पढ़ाई के अवसर देने जा रही है. आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने बातचीत में इन तमाम बातों की जानकारी दी है.

डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि जेईई एडवांस में 1000 से नीचे जिन छात्रों का रैंक आएगा, वैसे छात्र आईआईटी-आईएसएम में नामांकन लेने पर उन्हें निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. एआईआर (AIR) की बेसिक रैंक के ठीक करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था दी जा रही है. साथ ही जो बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पा रहें हैं या उन्हें बैंक लोन लेना पड़ रहा है, वैसे छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. हर किसी आईआईटी संस्थान में थोड़ा बहुत का ही अंतर होता है.

आईएसएम में पढ़ने वाले छात्रों को भी प्लेसमेंट में एक अच्छा पैकेज मिल रहा है. सर्किट ब्रांच जैसे कंप्यूटर साइंस, इलेट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, मिनरल जैसे ब्रांच को नॉन सर्किट ब्रांच कहा जाता है. नॉन सर्किट ब्रांच के छात्र को हाल ही 1.26 करोड़ हायर पैकेज मिला है. 60 लाख का पैकेज कई छात्रों को मिला है. उन्होंने कहा कि टॉप 10 आईआईटी और जेन वन, जेन टू और जेन थ्री आईआईटी में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है. छात्रों के परफार्मेंस और संस्थान के फैकल्टी के उपयोग पर बहुत कुछ निर्भर करता हैं. हमारे रिसोर्स का इस्तेमाल कर छात्र बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं, छात्रों को पढ़ाई के लिए कई तरह की बढ़ाए आती हैं. कई छात्रों को फैमिली बैकग्राउंड आर्थिक रूप से सही नहीं होता है।वैसे छात्रों के लिए यह एक अवसर है.

उन्होंने बताया कि आईआईटी जेईई के माध्यम से 1200 से अधिक सीटें मिली हैं. कुछ नए ब्रांच के साथ नई कोर्स भी शुरू की गई है. आईआईटी आईएसएम बीटेक माइनिंग के लिए पहले से ही फेमस है लेकिन छात्रों को व्हाइट कॉलर जॉब चाहिए. आईएसएम ने इसके लिए मुंबई के साथ टाइअप किया. पांच साल में ड्यूल डिग्री छात्रों को प्रदान करेगी. बीटेक और एमबीए की डिग्री साथ साथ मिलेगी. बैचलर ऑफ साइंस एंड मास्टर ऑफ साइंस का भी एक प्रोग्राम है.

सीजन वन और सीजन टू दो जेईई मेंस की रिसल्ट को कंबाइंड कर जेईई के द्वारा फाइनल कॉमन लिस्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें 93 प्वाइंट सामथिंग का परसेंटेज का कट ऑफ रखा गया है, ये सभी छात्र अगले जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे. जेईई एडवांस की साइट पर जाकर इन्वॉल्व करेंगे. अगर सीबीएसई या जिस बोर्ड में हैं, 75 प्रतिशत उनका मार्क्स आ गया है और यहां यह क्वालीफाई कर 93 पर्सेंटाइल आ गई है.

ऐसे छात्र जेईई एडवांस की साइट पर जाकर फिर से रजिस्टर्ड करेंगे. टॉप 2.5 लाख जो छात्र हैं, जो जेईई मेंस को क्वालीफाई कर चुके हैं. 13.11 लाख छात्र जेईई एडवांस के लिए एक अवसर हैं. 18 मई को जेईई मेंस का तिथि निर्धारित है, इस परीक्षा में छात्र पास करेंगे उसके बाद जोसा के पोर्टल पर जाकर च्वाइस फिलिंग का विकल्प मिलेगा. जहां मूलतः पांच राउंड की काउंसिलिंग होती है. उसके बाद आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईआईटी, सेंट्रल फंडेड संस्थान को चुन सकते हैं. ढाई लाख छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे, वैसे छात्र आईआईटी में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. सिर्फ कंप्यूटर साइंस के पीछे छात्रों को नहीं भागना चाहिए.

Dhanbad IIT ISM will provide free education opportunity to toppers of JEE Advanced 2025

Table of contents

Read more

Local News