Saturday, April 19, 2025

गोड्डा में तेज बारिश से एक सरकारी शेड गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है. दो की हालत गंभीर है.

Share

गोड्डा: जिले के रमला में एक शेड गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है. साथ ही छह बच्चे भी घायल हो गए हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. मामला गोड्डा जिला के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत रमला गांव के संथाली टोला की है.

मंत्री संजय प्रसाद यादव के बेटे रजनीश यादव ने कहा कि इलाके में सुबह से बारिश हो रही है. बारिश के कारण सभी बच्चे घर से निकलकर एक पुरानी सरकारी शेड के नीचे खेल रहे थे. तभी अचानक तेज बारिश से शेड ढह गया. छत गिरने से लगभग 6 से 7 लोग दब गए थे. जिसमें से 14 वर्षीय अमीन सोरेन की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई है. वहीं दो किशोर की हालत गंभीर है. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों में श्री हांसदा और मार्शल सोरेन शामिल हैं. घटना में मृतक आमीन सोरेन के माता पिता नहीं है.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मंत्री संजय यादव के पुत्र रजनीश यादव सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पर गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर करने की पहल की है. वहीं पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पंकज यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सहयोग करने की बात कही है.

Read more

Local News