Saturday, April 19, 2025

खुशखबरी : झारखंड में प्रशिक्षु नर्सों के वेतन में बढ़ोतरी, अब प्रतिमाह मिलेंगे 25,000 रुपए

Share

झारखंड में प्रतिमाह मानदेय पर काम करने वाली प्रशिक्षु नर्सों का वेतन बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने प्रशिक्षु नर्सों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है. वेतन में बढ़ोतरी के बाद प्रशिक्षु नर्सों को अब प्रतिमाह 25,000 रुपए मिलेंगे. यह फैसला नर्सों की मेहनत को मान देने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से लिया गया है.

 झारखंड की प्रशिक्षु नर्सों के लिए बड़ी खुशखबरी. प्रतिमाह मानदेय पर काम करने वाली प्रशिक्षु नर्सों का वेतन बढ़ा दिया गया है. इनके वेतन में एक साथ 15,000 रुपए की बढ़ोतरी की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने प्रशिक्षु नर्सों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है. वेतन में बढ़ोतरी के बाद प्रशिक्षु नर्सों को अब प्रतिमाह 25,000 रुपए मिलेंगे.

प्रशिक्षु नर्सों के वेतन बढ़ोतरी को मिली स्वीकृति

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने प्रशिक्षु नर्सों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, “स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर प्रतिमाह मानदेय पर काम करने वाली प्रशिक्षु नर्सों का वेतन ₹10,000 से बढ़ाकर ₹25,000 प्रति माह कर दिया गया है. यह फैसला नर्सों की मेहनत को मान देने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से लिया गया है.”

Nurse

Read more

Local News