Saturday, April 19, 2025

कनाडा में गोली लगने से भारतीय छात्रा की मौत, बस स्टॉप पर लगी गोली

Share

कनाडा पुलिस के अनुसार भारतीय छात्रा बस स्टॉप के पास दो अज्ञात वाहनों के बीच गोलीबारी की शिकार हुई.

न्यूयॉर्क: कनाडा में 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की बस स्टॉप पर इंतजार करते समय गोली लगने से मौत हो गई. कनाडा पुलिस वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचे की कोशिश में जुटी है. दो वाहनों के बीच गोलीबारी क्यों हो रही थी इसका पता नहीं चल सका है.

हरसिमरत रंधावा हैमिल्टन, ओंटारियो में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी. हैमिल्टन पुलिस हत्या की जांच कर रही है. उसका कहना है कि रंधावा एक निर्दोष छात्रा थी. टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, ‘हम हैमिल्टन, ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से बेहद दुखी हैं.’

अधिकारी ने कहा, ‘स्थानीय पुलिस के अनुसार वह एक निर्दोष पीड़िता थी जो दो वाहनों के बीच हुई गोलीबारी की घटना के दौरान गोली लगने से मौत हो गई. फिलहाल हत्या की जांच चल रही है. हम उसके परिवार के साथ निकट संपर्क में हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.’

हैमिल्टन पुलिस ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे उन्हें हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली. जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने रंधावा को घायल अवस्था में पाया. उसकी छाती में गोली लगी थी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

एकत्रित वीडियो के माध्यम से जांचकर्ताओं ने पाया है कि एक काली कार के यात्री ने एक सफेद सेडान के यात्रियों पर गोली चलाई. गोलीबारी के तुरंत बाद वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गए. गोलीबारी की घटना से निकली गोलियां पास के एक घर की पिछली खिड़की में भी जा लगी. जहां रहने वाले लोग कुछ फीट की दूरी पर टीवी देख रहे थे. पुलिस ने बताया कि घर में कोई घायल नहीं हुआ.

जांचकर्ता उन सभी लोगों से अनुरोध कर रहे हैं जिनके पास शाम 7.15 बजे से 7.45 बजे के बीच गोलीबारी की घटना से जुड़ी कैमरे की फुटेज है वे पुलिस को उपलब्ध कराएं ताकि जांच में और मदद मिल सके.

INDIAN STUDENT KILLED CANADA

Read more

Local News