IPL 2025: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले जानें सब कुछ.
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में अब तक दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. दोनों टीमें मजबूत हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए फेवरेट मानी जा रही हैं. प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल आरसीबी तीसरे नंबर पर काबिज है जबकि पंजाब किंग्स चौथे पायदान पर है. दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
IPL में आज बेंगलुरु बनाम पंजाब मुकाबला
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. आरसीबी ने इस सीजन में अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया है. टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 2 मैच गंवाए हैं. आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीमों को हराया है. वहीं, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी की नजरें आज अमूल्य 2 प्वाइट्स हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचने पर होंगी.
वहीं, पंजाब किंग्स ने भी इस सीजन में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. श्रेयस अय्यर की कमान वाली इस टीम ने अभी तक निडर खेल दिखाया है और कई रोमांचक जीत हासिल की हैं. पंजाब किंग्स ने भी 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं. पंजाब ने गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से उसे हार झेलनी पड़ी है. सितारों से सजी इस टीम के सामने आज आरसीबी को उसके घर में हराने की चुनौती होगी, जिसने अपने होम ग्राउंड पर दोनों मैच हारे हैं.
RCB vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें दोनों टीमें लगभग बराबरी पर नजर आती है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच एक राइवलरी देखने को मिलती है. दोनों टीमें अभी तक 33 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 17 बार पंजाब किंग्स को जीत हासिल हुई है. वहीं, आरसीबी ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है. हालांकि, पिछले 5 मैचों में से 3 मैच आरसीबी ने जीते हैं जबकि पंजाब को 2 मैचों में जीत मिली है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद बड़ी पारियां खेल सकते हैं. इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी हैं और आउटफील्ड काफी ज्यादा तेज है, ऐसे में बल्लेबाज इसका जमकर फायदा उठाते हैं. इस पिच पर पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली पारी में अधिकतर मौकों 200 से ज्यादा का स्कोर आसानी से बनता है, ऐसे में आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद की जा रही है. यहां कप्तान टॉस जीतकर आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.
RCB vs PBKS दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर: सूर्यांश शेडगे