Monday, March 10, 2025

होली में बिजली-पानी की नहीं होगी कटौती, मिलेगा भरपूर : एसडीओ

Share

खूंटी थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें होली 15 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया. होली के दौरान शांति और सौहार्द बनाये रखने का निर्णय लिया गया.

शांति समिति की बैठक में 15 मार्च को होली मनाने का निर्णय

खूंटी थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें होली 15 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया. होली के दौरान शांति और सौहार्द बनाये रखने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जीतेंद्र कश्यप ने बताया कि इस वर्ष 13 मार्च को होलिका दहन होगा. शहर के प्रमुख 12 स्थानों पर होलिका दहन होगा. खूंटी के महात्मा गांधी धर्मशाला में खूंटी के बड़ाइक परिवार की अगुवाई में होलिका दहन होगा. उन्होंने कहा कि होलिका दहन के अगले दिन होली मनाया जाना चाहिए, लेकिन पंचांग को देखते हुए 15 मार्च को पूरे खूंटी में उत्साहपूर्वक होली मनायी जायेगी. इस दौरान सभी समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द में त्योहार मनाने का निर्णय लिया. एसडीओ दीपेश कुमारी ने नगर पंचायत, बिजली विभाग, पेयजल विभाग को सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. पेयजल के लिए नेताजी चौक और भगत सिंह चौक में टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. किसी प्रकार की घटना या आकस्मिक स्थिति पर तत्काल पुलिस को या उन्हें सूचना प्रदान करें. बाइक की ओवर स्पीडिंग को रोकने का निर्देश दिया. वहीं, आकस्मिक स्थित के लिए अग्निशमन और एंबुलेंस को रेडी मोड में रहने के लिए कहा गया. एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें. वहीं, आपसी सौहार्द बनायें रखें. बैठक के बाद सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मौके पर बीडीओ ज्योति कुमारी, सीओ एसपी आर्य, थाना प्रभारी मोहन कुमार सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Table of contents

Read more

Local News